Unnao:-कस्बा औरास के कृषि रक्षा केंद्र प्रभारी अजय सिंह को बुधवार दोपहर विजिलेंस टीम ने 10 हजार की घूस लेते उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र के गेरुवा गांव निवासी प्रधानपति सतेंद्र के अनुसार उसने अनुदान पर रोटावेटर खरीद के लिए आवदेन किया था।
सत्यापन आख्या लगाने के नाम पर केंद्र प्रभारी 10 हजार की घूस मांग रहे थे। गिरफ्तारी के बाद थाना पहुंची विजिलेंस टीम से गार्ड द्वारा आइकार्ड मांगने पर पुलिस व विजिलेंस टीम में तीखी कहासुनी हो गई। इसके बाद टीम आरोपित को लेकर लखनऊ चली गई।
टीम ने योजना बनाकर घूसखोर को पकड़ लिया
औरास क्षेत्र के गेरुवा गांव निवासी प्रधानपति सतेंद्र ने बताया कि उसके पिता ओमप्रकाश ने अनुदान पर रोटावेटर खरीदने के लिए आवेदन किया था। छूट प्राप्त करने के लिए वह चयनित भी हो गया था। प्रपत्र पर सत्यापन आख्या लगाने के नाम पर करीब सात साल से तैनात कन्नौज जिले के तिर्वा क्षत्र के फौवा भट्टा गांव निवासी औरास ब्लॉक कृषि रक्षा केंद्र प्रभारी अजय सिंह ने 10 हजार की घूस मांगी।
आख्या लगाने से मना कर दिया। इस पर उसने लखनऊ की विजिलेंस टीम (सतर्कता अधिष्ठान सीआइ सेक्टर लखनऊ) से संपर्क किया। टीम ने केंद्र प्रभारी को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई और नोटों पर केमिकल लगाकर सतेंद्र को दे दिया।
थाने पहुंचने के बाद टीम और पुलिसकर्मियों के बीच हुई कहासुनी
बुधवार दोपहर प्रभारी अजय सिंह खाना खाने के लिए आवास पर गए थे। सतेंद्र उनके आवास पहुंचा और 10 हजार रुपये दे दिए। जैसे ही केंद्र प्रभारी ने रुपये हाथ में पकड़े, पीछे से आठ सदस्यीय विजिलेंस टीम के साथ पहुंचे प्रभारी हंसलाल ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया। घसीटते हुए कार में बैठाया और औरास थाना पहुंचे।
चर्चा है कि थाना गेट पर मौजूद गार्ड से विजिलेंस टीम के एक सदस्य ने लघुशंका के लिए अंदर जाने की बात कही तो उसने आइकार्ड मांग दिया। इस पर कहासुनी शुरू हो गई। पुलिसकर्मी बीच में आए तो कहासुनी और बढ़ गई। जब पुलिसकर्मियों को विजिलेंस टीम की जानकारी हुई तो वह इधर-उधर हो गए।
टीम आरोपी को लेकर लखनऊ चली गई
इसके बाद टीम पकड़े गए आरोपित को लेकर लखनऊ चली गई और वहां विजिलेंस थाना में प्रभारी कृषि रक्षा केंद्र अजय सिंह पर मुकदमा दर्ज किया। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि पुलिसकर्मी सादी वर्दी में विजिलेंस टीम को पहचान नहीं पाए, जिससे कुछ कहासुनी हो गई। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया।
RB News World Latest News