Unnao:- कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र की चौकी बालूघाट में हुई चोरी को लेकर दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार रात मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया। दोनों बदमाशों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। एसओजी टीम और गंगाघाट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। मुठभेड़ रात करीब 8:50 बजे गगनीखेड़ा मोड़ पर हुई। पुलिस ने बाइक सवार संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी। पकड़े गए बदमाशों की पहचान संतबहादुर उर्फ पंडा और बीरेंद्र उर्फ नन्कू यादव के रूप में हुई। दोनों रायबरेली के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने 9 सितंबर को डाकतार कॉलोनी में हुई लूट की वारदात स्वीकार की। इस घटना में उन्होंने महिलाओं को बंधक बनाकर लाखों की नकदी, जेवर और लाइसेंसी रिवाल्वर लूटी थी। पुलिस ने बदमाशों से 7 लाख रुपए नकद और 2 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए हैं। इसके अलावा लूटी गई लाइसेंसी रिवाल्वर, मोबाइल, बाइक और कारतूस सहित एक तमंचा भी मिला है। सीओ सिटी दीपक यादव ने बताया कि इस वारदात में शामिल दो अन्य बदमाश पहले ही पकड़े जा चुके हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ रायबरेली और उन्नाव में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बरामद की गई नकदी और जेवरात पीड़ित परिवार को लौटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दोनों घायल बदमाशों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है और इनके आपराधिक इतिहास की भी छानबीन की जा रही है। इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी को गंगाघाट पुलिस व एसओजी टीम की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}