गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी शुक्लागंज उन्नाव से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं से भरी दो बस जम्मू कश्मीर अमरनाथ धाम के लिए रवाना हुई।
अमरनाथ यात्रा जाने वाली बसों को रवाना करने की मुख्य अध्यक्षता उदय राज पांडे ने की। उदय राज पांडे की अध्यक्षता में सपा नेता वीरेंद्र शुक्ला एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गंगाघाट श्रीमती रंजना गुप्ता के द्वारा श्री गणेश पूजन का कार्यक्रम संपन्न कर बस को हरी झंडी दे रवाना किया गया।
गत वर्ष की अपेक्षा इस बार गंगाघाट शुक्लागंज उन्नाव से लगभग डेढ़ सौ यात्री अमरनाथ धाम के लिए रवाना हुए। यात्रा चार धामों से होते हुए अमरनाथ को जाएगी सभी यात्री अमरनाथ यात्रा को जाते समय बाबा बर्फानी के नारो का आगाज करते हुए खुशी पूर्वक अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए।