Unnao:-नगर कांग्रेस कमेटी गंगाघाट द्वारा आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा जी के तट पर लगने वाले मेले में नगर कांग्रेस कमेटी गंगाघाट के द्वारा गंगा जी के तट पर राहत शिविर कैम्प लगाया गया।
जिसमें स्नान करने आये श्रद्धालुओं को चाय वितरित की गई और लोगो की हरसंभव मदद की गई।
दो बच्चे जो भटक गए थे उनको उनके परिवार से मिलाया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मयंक बाजपेयी, संजय सिंह,निर्मल बाजपेयी, बाबूलाल गुप्ता,संजय बाजपेयी, पिंटू तिवारी, तारिक निजामी,रामचेतन भास्कर,हनीफ,शिवकिशोर, विचित्र वीर सिंह,आनंद गुप्ता, गंगाविष्णु आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
RB News World Latest News