Unnao News:-अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 31 करोड़ रुपये से गंगाघाट रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होना है। योजना के अंतर्गत रेलवे ट्रैक से 40 मीटर दूर राजीवनगर खंती की ओर बाउंड्री वाल बनाई जा रही है।
राजीवनगर खंती रेलवे की जमीन है। जिसमें काफी पहले से लोग कब्जा करके कच्चे पक्के मकान बनाकर रहते चले आ रहे हैं। कार्यदायी संस्था एके बिल्डर्स की देखरेख में बाउंड्री वाल बनाने के लिए सरियों का जाल लगाया जा रहा है।
बीते माह बाउंड्री वाल बनाने के लिए नापजोख कराकर निशान लगाए गए थे। बता दें कि बीते शनिवार को दीवार की जद में आड़े आ रहे लगभग सात मकान बुलडोजर से गिराए गए हैं। वहीं, राजीवनगर खंती में रहने वाले लोगों का कहना है कि जहां निशान लगाए गए थे। वहां के अलावा अंदर की तरफ बने मकानों को भी तोड़ा गया है।
राजीवनगर खंती के रहने वाले रामजतन, जसकरन सैनी, रामसनेही, छंगा, बउआ, नन्हू व भोंदू आदि का कहना है कि जहां तक निशान लगाए गए थे वहां के बजाय अब उन लोगों के उसके पीछे बने मकानों को गिराया गया है। जिससे वहां के लोगों में नाराजगी है।
RB News World Latest News