Unnao News:-उन्नाव शुक्लागंज राजधानी मार्ग के बीच में बने मेन डिवाइडर पर लगे भारी भरकम यूनी पोल से दुर्घटना होते होते बची।इलेक्ट्रोनिक बस के सामने अचानक आया बैनर,राजधानी मार्ग पर बड़ा हादसा होने से टला,तार के सहारे कई घंटे झूलता रहा बैनर।
अवैध यूनी पोल
बताते चलें राजधानी मार्ग के बीच में बने मेन डिवाइडर पर लगे अवैध यूनी पोल की खबरें पिछले कई दिनों से अखबारों व न्यूज चैनल के माध्यम से कई बार प्रकाशित की जा चुकी है,जिस पर नगर पालिका गंगाघाट व उन्नाव लोक निर्माण विभाग इन अवैध यूनी पोल की जिम्मेदारी लेने से पीछे हट गया मगर अभी तक जिला प्रशासन की ओर से इन यूनी पोल को नही हटवाया गया वही इन भारी भरकम यूनी पोल पर देर रात ना बालिकों को चढ़ा कर बड़ी बड़ी होर्डिंग लगाई व हटाई जाती है और सालाना लाखों रुपए का राजस्व विभाग को चूना लगाया जाता है।
इलेक्ट्रानिक बस के सामने अचानक होल्डिंग बस ड्राइवर के सामने आया
बुधवार देर शाम को उन्नाव से कानपुर जा रही इलेक्ट्रानिक बस के सामने अचानक राजधानी मार्ग स्थित आंध्रा बैंक के सामने लगे यूनी पोल पर लगी होल्डिंग अचानक पोल से हट कर नीचे की ओर लटक गई और बस के शीशे के सामने झूलने लगी बस ड्राइवर को सामने कुछ नही दिखा जिस पर ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मार दी तभी बस के पीछे से आ रहे अन्य वाहन बस से टकराते बचे और बस भी अनियंत्रित होते होते बची*
ऐसे में कभी भी असंकित कोई बड़ा हादसा हो सकता है।जिसका जिम्मेदार अभी तक कोई सामने नही आया