Unnao:-बाढ़ प्रभावित और घनी आबादी वाले मोहल्लों में खाली प्लॉटों में गंदगी भरी है। इससे संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका को देखते हुए पालिकाध्यक्ष कौमुदी पांडेय ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद प्लॉट मालिकों को नोटिस देकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद दो सौ खाली प्लॉट चिन्हित किए गए, जिन्हें नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कराई गई है। इस बीच पालिकाध्यक्ष ने श्रीनगर मोहल्ले के कई खाली प्लॉटों का निरीक्षण भी किया।
मोहल्ला कर्बला, हुसैन नगर, गोताखोर, चंपापुरवा, रविदास नगर, मिश्रा कालोनी, ब्रह्म नगर, श्रीनगर, पोनीरोड, आदर्श नगर, कंचन नगर, सर्वोदय नगर, अंबिकापुरम, भातू फार्म, मुर्गी फार्म हाउस, गायत्री नगर समेत अन्य कई मोहल्लों में नगर पालिका की अलग-अलग टीमों ने खाली प्लॉटों को चिन्हित कर वहां चूने का छिड़काव कराने के साथ वीडियोग्राफी कराई। इसकी रिपोर्ट पालिका ईओ मुकेश कुमार मिश्रा को दी जाएगी।
स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी अनूप शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को 200 खाली प्लाट चिन्हित कर इनके मालिकों को नोटिस दिए जाने की प्रक्रिया शुरू कराई गई है। पालिकाध्यक्ष के प्रतिनिधि संदीप पांडेय ने बताया कि संक्रामक बीमारियां न फैलें, इसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है। नोटिस के बाद भी यदि प्लाट के चारों ओर चहारदीवारी नहीं खड़ी कराई गई तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
RB News World Latest News