सदर कोतवाली के बाबूखेड़ा गांव निवासी सर्वेश यादव की पत्नी दुर्गेश कुमारी (30) ने सोमवार देर शाम करीब पांच बजे घर की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में थी। इसी दौरान उसने पांच माह के बेटे माधव की गला दबाकर हत्या कर दी और खुद भी दुपट्टे के फंदे से लटक कर जान दे दी।
घटना के समय ससुर शिवनाथ घर के बाहर पांच साल के पौत्र (मृतका के बड़े बेटे) अयांश के साथ बैठे थे। ननद नेहा नीचे कमरे में थी, जबकि दूसरी ननद रुचि कोचिंग गई थी। सास कलावती पैतृक गांव रुस्तमपुर गई थीं।
ननद नेहा ने चाय देने के लिए भाभी दुर्गेश कुमारी को आवाज दी। कई बार बुलाने पर जब जवाब नहीं मिला तो उसने कमरे का दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने खिड़की से झांका तो भाभी का शव फंदे से लटका देखा।
बिस्तर पर पड़ा था भतीजे का शव
भतीजा बिस्तर पर पड़ा था। नेहा की चीख सुनकर पिता शिवनाथ व अन्य लोग पहुंचे। घटना की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर एएसपी अखिलेश सिंह, सीओ सिटी सोनम सिंह, कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्र फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे जांच की।कमरे की खिड़की तोड़कर शव निकाले गए। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि परिवार के लोग दुर्गेश कुमारी की ममेरी बहन की शादी उसके देवर अंकित से करना चाहते थे। दोनों में काफी समय से बातचीत भी होती थी।
ममेरी बहन की देवर से शादी का कर रही थी विरोध
परिवार वाले भी इस रिश्ते के लिए तैयार थे। जबकि दुर्गेश कुमारी इसका विरोध कर रही थीं। इसे लेकर काफी समय से परिवार में विवाद चल रहा था। सोमवार शाम को भी परिजनों से इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता अचलगंज के दुर्जनखेड़ा गांव निवासी रामप्रताप यादव ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि अभी तक की जांच में ममेरी बहन की देवर से शादी को लेकर विवाद की बात सामने आई है। हर बिंदु पर जांच की जा रही है।