Unnao Crime:- कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र के बिन्दा नगर चौकी के अंतर्गत राजधानी मार्ग से कुछ दूरी पर मन्नी बिहारी पुरम मोहल्ले में एक महिला अपनी वृद्ध भाभी के साथ सो रही थी इसी बीच दोपहर 12 से 1 बजे के बीच नकाबपोश दो बदमाश वहां पहुंचे और महिला के गले मे चाकू लगा दी और डरा धमका कर उससे जेवर उतरवा लिए महिला के विरोध करने पर तमंचा दिखाकर वहां से भाग निकले प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दे की मन्नी बिहारी पुरम निवासी उमेश त्रिपाठी ट्रांसपोर्ट कंपनी में मैनेजर थे शुक्रवार दोपहर कुछ काम से ऋषि नगर जाने के लिए घर से निकले इसी दौरान उनकी पत्नी शशि त्रिपाठी अपनी वृद्ध भाभी माया देवी के साथ घर पर सो रही थी तभी दो नकाबपोश बदमाश पीछे के रास्ते से घर में घुस आए घर का पिछला दरवाजा खुला पड़ा था बदमाशों ने महिला के गले में चाकू लगाकर उसे डराया और सोने और चांदी के आभूषण उतरवाने की कोशिश की महिला ने विरोध किया तो बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा लगा लूटपाट कर भाग निकले। दिनदहाड़े लूट से क्षेत्रीय लोगों में हड़कंप मच गया घटना की जानकारी पर गंगा घाट प्रभारी अनुराग सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने महिला से पूछताछ की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की वही प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा वही मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह व सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
Tags Shuklaganj Theft
Check Also
Bahraich: गोण्डा जिले से बहराइच के कतर्नियाघाट जंगल क्षेत्र में टूर करने पहुंचे तकरीबन 155 स्कूली बच्चे एवं स्टाफ के लोग घने जंगलों के बीच फंसने से हड़कंप
Bahraich: गोण्डा जिले से बहराइच के कतर्नियाघाट जंगल क्षेत्र में टूर करने पहुंचे तकरीबन 155 स्कूली …