Breaking News

उन्नाव: अचलगंज में साले और उसके परिवार ने जीजा को अवैध संबंध और पुरानी रंजिश के चलते खंभे से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में अचलगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामनें आई है. यहां साले ने बात करने के बहाने जीजा को घर बुलाया. जीजा ससुराल पहुंचे तो साले और उसके परिजनों ने जीजा को खम्भे से बांधकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा. पिटाई के बाद बेहोश हुए जीजा को साले और उसके परिजन बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनकर ससुराल वाले अस्पताल में ही शव छोड़कर फरार हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपियों की तलाश जारी है. घटना के पीछे पुरानी रंजिश और अवैध संबंध की बात सामने आई है. मृतक की पत्नी नन्ना देवी का आरोप है कि मेरी भाभी से मेरे पति नरेंद्र का दो साल से अफेयर चल रहा था. इस बात को लेकर परिवार में कई दिनों से विवाद चल रहा था. पत्नी नन्ना देवी का कहना है कि गुरुवार की दोपहर मेरे भाई गंगाराम, उसकी पत्नी बालेश्वरी, भाई कमलेश और भाभी नीलम ने बातचीत के बहाने हमारे पति नरेंद्र को घर बुलाया था. जैसे ही वह पहुंचा, चारों ने उसे पकड़ लिया और खम्भे से बांध दिया. इसके बाद उसकी पिटाई तब तक करते रहे जब तक मेरे पति बेहोश नहीं हो गए.

पीट-पीटकर कर दी हत्या

पिटाई के बाद बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गया. वहीं ग्रामीणों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. कुछ देर बाद नरेंद्र बेहोश होकर गिर पड़ा. घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी गई. गंभीर हालत में उसे सीएचसी बिछिया ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

शराब पीने का आदी था जीजा

थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया मृतक की पत्नी की तहरीर मिलने पर साले और उसके परिजनों के खिलाफ हत्या सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. चारों आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़न के लिए दबिश दे रही है. साथ ही राजेश पाठक ने आगे बताया की जीजा और साले एक ही गांव के रहने वाले हैं. जीजा नरेंद्र शराबी था और शराब पीकर घूमता रहता था.

About admin

admin

Check Also

मुजफ्फरनगर में फर्जी GST कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपि गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जीएसटी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *