उन्नाव: शुक्लागंज गाँधी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने 79 वे स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर किया ध्वजारोहण और लोगो में मिस्थान्न वितरण करके एक दुसरे को 79वे स्वतंत्रता दिवस की दी.
कार्यक्रम में मुख्या रूप से मयंक बाजपेई नगर अध्यक्ष, संजय सिंह, रामकिशोर पल, संजय बाजपेई, राम्चेतक भाष्कर, इजराइल, महेश मिश्र,विमल बाजपेई, रामकिशोर पाण्डेय, गंगाविष्णु प्रजापति, दस बाबु, दयाशंकर शुक्ल, इध्नाथ वर्मा समेत सैकड़ो कार्यकर्ता व् देशभक्त मौजूद रहे.
ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात् कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने देशभक्तों को आजादी के किस्से सुनाकर उन्हें आजदी की कीमत बताई और आजादी के लिए शहीदों कितनी भरी कीमत चुकानी पड़ी बताया.
जय हिन्द जय भारत के उद्घोष से कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सभी देशभक्तो के भीतर जोश भरा.
RB News World Latest News