Unnao:- शुक्रवार को सदर विधायक पंकज गुप्ता ने दोपहर मे इंजीनियरों संग मिलकर पुल के ब्लू प्रिंट का किया निरीक्षण, जल्द निर्माणकार्य शुरू करने के दिए निर्देश कानपुरझशुक्लागंज की सीमा को जोड़ने वाले नये गंगापुल निर्माण से पहले उन्नाव सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा ब्लू प्रिंट का निरीक्षण इंजीनियरों के साथ किया गया, बताते चलें ब्रिटिश काल में बने शुक्लागंज कानपुर पुल की एक कोठी पर दरार आ जाने के कारण कोठी का एक हिस्सा कुछ वर्ष पहले सुबह करीब 3:30 बजे टूट कर गंगा नदी में गिर गया था। पुल कमजोर होने के कारण व गिरने से पहले पुराने गंगा पुल को यतायात के लिये अनिश्चित कालीन के लिए बंद कर दिया गया था। बंद पड़े पुराने गंगापुल को पुनः सुचारू रूप से शुरू कराने हेतु सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कई बार शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया था। जिससे सारा यातायात इकलौते नवीन गंगापुल पर आ गया था। जिससे नवीन गंगा पुल पर रोजाना सुबह शाम घंटों भीषड़ जाम लगने लगा। राहगीरों से लेकर स्कूली बच्चे तथा बुजुर्ग और बीमार लोग रोजाना घंटों जाम का सामना करने लगे वही स्थानीय पुलिस ने भी जाम से छुटकारा दिलवाने के लिए अपनी कमर कस ली। जिसके चलते जनता को दूसरा गंगापुल देने के लिए विधायक पंकज गुप्ता ने विधानसभा मे भी पुल को लेकर अपनी आवाज बुलंद की थी। और कड़ी मशक्कत के बाद जाकर सफलता हासिल हुई उत्तर प्रदेश सरकार ने गंगाघाट को एक नए पुल की स्वीकृति दे दी वहीं पुल निर्माण से पहले विधायक द्वारा निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से स्थानीय जनता की परेशानियों और उनके बसे बसाए घरों को ज्यादा नुकसान ना पहुंचे उस परिस्थित को ध्यान में रखते हुए नए पुल निर्माण के चलते कम से कम घरों और परिवारों को प्रभावित न होना पड़े। पंकज गुप्ता ने बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि विकास कार्यों की राह में किसी आमजन मानस की जिंदगी व आजीविका पर न्यूनतम असर पड़े।जिससे जल्द से जल्द गंगाघाट शुक्लागंज के निवासियों को नए पुल की सौगात मिल सके और रोजाना लगने वाले जाम से हमारी जनता को छुटकारा मिल सके, बनने वाला नवीन गंगा पुल केवल दो छोरों को जोड़ने वाला साधन नहीं बल्कि यह उन्नाव सहित पूरे क्षेत्र के व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। विधायक पंकज गुप्ता ने बताया कि मेरा संकल्प है कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए हर कार्य को जनता की सुविधा और हित को ध्यान में रखकर किया जाए। इस दौरान विजय राज सिंह, ध्रुव अवस्थी, बिल्लू त्रिपाठी, सतीश शुक्ला, धीरज सिंह सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
