उन्नाव:सीएम योगी और ऊर्जा मंत्री के कड़े निर्देश के बाद विजली विभाग बेशर्मी ,
24 घंटे दिनरात अंधाधुंध विजली कटौती से नगर में मचा हाहाकार,
गंगाघाट के फीडर नंबर 1 में 24 घंटे 4 से 5 घंटे भी नही मिल रही विजली,
रोस्टिंग फाल्ट के नाम पर अंधाधुंध विजली कटौती,
एक्सीयन सूर्योदय कुमार एसडीओ आशीष कौशिक अवैध तरह से रोस्टिंग करा रहे अघोषित विजली कटौती,
24 घंटे रोस्टिंग फाल्ट के नाम पर अंधाधुंध दिनरात कटौती,
कभी कभी तो हर 2-2 minute में लाइट का आवागमन होता रहता है
सूत्रों से मिली जानकारी, रोस्टिंग फाल्ट के नाम पर रोजाना विजली विभाग अवैध कमाई के लिए फैक्ट्रियों में पहुँचता है विधुत आपूर्ति,
एक्सीयन से लेकर एसडीओ और सीनियर इंजीनियर विभाग के लिए बने अभिशाप,
गंगाघाट फीडर 1 में रोजाना 24 घंटे दिन रात रोस्टिंग फाल्ट का खेल रहे विजली विभाग के निकम्मे बेशर्म अधिकारी।
लगातार शिकायत बाद नंबरों को किया ब्लैक लिस्टेट कर दिया जाता है
गोकुल बाबा के बेशर्मो पर कब होगी कार्यवाही।
आपका अपना
Aryan Chaudhri
RB News (Additional Chief Editor)
RB News World Latest News