उन्नाव-:आज दिनांक 04.09.2025 को समय करीब 01.00 बजे थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा प्रखर जी महाराज मोड़ (ट्रांस गंगा सिटी) के पास संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी लाल रंग की स्कूटी सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया तो स्कूटी सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगा, पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा किया गया, आत्मसुरक्षार्थ पुलिस कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। जिससे वह घायल हो गया, मौके से अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 चैम्बर में फंसा हुआ खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना नाम साकेत पुत्र हेमराज पाल उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम सम्भरखेड़ा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव बताया गया है।
काबुल अपना गुनाह
31.08.2025 को रात्रि में थाना गंगाघाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गगनीखेड़ा फायरिंग की घटना में शामिल होना स्वीकार किया है, जिसमें एक 10 वर्षीय बच्चे की मृत्यु हो गयी थी। जिसके संदर्भ में थाना गंगाघाट पर मु0अ0स0 535/25 धारा 191(1)/191(3)/190/109/103(1) पंजीकृत किया गया था।
अब तक 6 लोग हुए गिरफ्तार
पुलिस द्वारा अबतक की कार्यवाही में कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त साकेत उपरोक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल उन्नाव भेजा गया है, अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।