Unnao:- थाना गंगाघाट क्षेत्र के सहजनी से देवरा जारी रोड पर तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार माँ-बेटे को मारी टक्कर कक्षा 1 के वीरेंद्र स्वरूप स्कूल के छात्र आदित्य चौधरी की दर्दनाक मौत,हादसे में माँ संगीता गंभीर घायल, अस्पताल भेजी गई.
आक्रोशित ग्रामीणों ने देवारा कला की सड़क पर जाम लगाया,गंगाघाट कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुँचे
ग्रामीणों ने तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ जताया आक्रोश
मामले की मुख्य बातें:
– हादसे का शिकार: एक मां अपने बच्चों को स्कूल से लेकर घर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे डंपर ने उन्हें लपेट लिया। मासूम बेटा डंपर के पीछे टायर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
– मां की हालत: घायल मां को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल सदर उन्नाव भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
– पुलिस की कार्रवाई: घटनास्थल पर थाना गंगाघाट पुलिस पहुंची
ऐसे हादसे हमें सड़क सुरक्षा के महत्व को याद दिलाते हैं। यह आवश्यक है कि हम सड़क पर चलते समय सावधानी बरतें और यातायात नियमों का पालन करें।