Breaking News

Universal Pension Scheme: विकसित देशों के तर्ज पर भारत में भी अब एक नई पेंशन स्कीम लाई जाएगी, लेबर मिनिस्ट्री ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया, सभी नागरिकों को मिलेगा लाभ

Universal Pension Scheme: विकसित देशों के तर्ज पर भारत में भी अब एक नई पेंशन स्कीम लाई जाएगी. इसके तहत सभी को पेंशन का लाभ मिलेगा. इस नई पेंशन स्कीम का नाम यूनिवर्सल पेंशन स्कीम (UPS) होगा. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि लेबर मिनिस्ट्री ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है. इस स्कीम का मकसद देश के सभी नागरिकों को बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा देना है.

सभी नागरिकों को मिलेगा लाभ

इस योजना में कोई भी भारतीय नागरिक योगदान दे सकता है. सरकार इस योजना को ईपीएफो (EPFO) के तहत लाने की योजना बना रही है. सरकार अभी इस योजना के स्वरूप पर काम कर रही है. जैसे ही यह काम पूरा होगा, लेबर मिनिस्ट्री इसे पब्लिक के बीच लाकर लोगों से, एक्सपर्टस से, विभिन्न मंत्रालयों से और सभी स्टेक होल्डर्स से बात कर के स्कीम को बेहतर और उपयोगी बनाएगा.

सूत्रों की मानें तो सरकार इस स्कीम को और आकर्षक बनाने के लिए इसमें कई सारी नई और पुरानी योजनाएं शामिल कर सकती है. सरकार चाहती है कि इस स्कीम का फायदा ज्यादा से ज्यादा असंगठित क्षेत्र के लोगों जैसे- मजदूरों, स्वरोजगार (Self employed) वाले लोगों और व्यपारियों को मिल सके.

कौन-कौन सी स्कीमें हो सकती हैं शामिल 

सरकार की तरफ से अभी कुछ स्पष्ट नहीं है कि कौन कौन सी योजनाएं इसमें शामिल होंगी. एक्सपर्टस का कहना है कि कुछ प्रमुख और आकर्षक योजानाओं को सरकार इस स्कीम में शामिल कर सकती है. जैसे-

प्रधानमंत्री मान धन योजना और राष्ट्रीय पेंशन योजना- ये दोनों योजनाएं स्वैच्छिक (optional) हैं . इनमें 60 साल के बाद हर महीने 3000 रुपए की पेंशन मिलती है. इस योजना में आप हर महीने 55 से 200 रुपए तक जमा कर सकते हैं. आपके साथ सरकार भी उतना पैसा डालेगी जितना आपने योगदान दिया है.

अटल पेंशन योजना को भी इस बड़ी योजना में शामिल किया जा सकता है. अभी यह योजना पीएफआरडीए (PFRDA) के अंतर्गत आती है. इन दो योजनाओं के अलावा सरकार इसमें भवन और निर्माण (construction workers) श्रमिक एक्ट के तहत इकट्ठा सेस को भी शामिल कर सकती है. इससे निर्माण क्षेत्र के मजदूरों को भी पेंशन दी जा सकेगी.

इसके अलावा केन्द्र सरकार राज्य सरकारों को भी अपनी पेंशन योजनाओं को इसमें शामिल करने के लिए प्रोत्साहित कर सकती है. इससे पेंशन की राशी भी बढ़ेगी और लोगों को ज्यादा लाभ मिल पाएगा.

देश में अनुमानित बुजुर्गों की संख्या

संयुक्त राष्ट्र के “इंडिया एजिंग रिपोर्ट 2023” के मुताबिक, 2036 तक भारत में बुजुर्गों की संख्या करीब देश की कुल आबादी का 15 फीसदी होने की उम्मीद है, वहीं 2050 तक यह आंकड़ा 20 फीसदी तक पहुंच सकता है. ऐसे में सरकार के लिए जरूरी है कि वह भी अमेरिका, यूरोप, चीन, कनाडा, रूस जैसे देशों की तरह पेंशन स्कीम भारत में भी लागू करे, जिसमें पेंशन और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं शामिल हों. भारत में सोशल सिक्योरिटी ज्यादातर फंड और पेंशन पर निर्भर है. ऐसे में यह नई पेंशन स्कीम सोशल सिक्योरिटी के क्षेत्र में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है.

About Manish Shukla

Manish Shukla
मैं मनीष शुक्ला RBNEWS PVT LTD नेटवर्क में मुख्य संपादक एवं डायरेक्टर हूं. मीडिया उद्योग में 4 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ, मैं रिपोर्टिंग और विश्लेषण में अपने अनुभव का लाभ उठाकर पाठको को आकर्षित और जागरूक करने वाली उच्च-प्रभाव वाली खबरों को सत्यतापूर्वक पेश करता हूं. वर्तमान में, मैं यु.पी., एम.पी., बिहार, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली सरकार की राजनीतिक व अपराधिक घटनाओं, एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED), CBI को कवर करने, के साथ कुछ इंटरव्यू और समसामयिक मामलों पर व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदारी निभा रहा हूं.

Check Also

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दो दिवसीय भारत दौरे का समापन हुआ, रिफॉर्म, परफॉर्म से ट्रांसफॉर्म तक… व्लादिमीर पुतिन के दौरे से भारत को क्या हासिल हुआ?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का 2 दिवसीय भारत दौरे का समापन हो चुका है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *