Breaking News

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) II परीक्षा का शेड्यूल जारी, आधिकारिक साइट से डाउनलोड…

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) II परीक्षा 2025 की समय सारिणी जारी कर दी है. जो भी उम्मीदवार इस प्रतिष्ठित परीक्षा का हिस्सा बनने वाले हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर शेड्यूल की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी शेड्यूल देख सकते हैं.

कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस साल CDS II परीक्षा के माध्यम से कुल 453 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून 2025 तक पूरी हो चुकी है. लाखों उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

कब होगी परीक्षा?

यूपीएससी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, CDS II परीक्षा 14 सितंबर 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में कुल तीन शिफ्टें होंगी और हर शिफ्ट दो घंटे की होगी.

अंग्रेजी का पेपर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगा. सामान्य ज्ञान (GK) का पेपर दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक लिया जाएगा. प्रारंभिक गणित की परीक्षा शाम 4 बजे से 6 बजे तक होगी.उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय से पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचें ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके. इस परीक्षा के जरिए चयनित उम्मीदवार भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी बनने का मौका पाते हैं.

किसके लिए होती है CDS परीक्षा?

  • भारतीय सैन्य अकादमी (IMA)
  • भारतीय नौसेना अकादमी (INA)
  • वायुसेना अकादमी (AFA)
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA)

कैसे डाउनलोड करें शेड्यूल

  • स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर मौजूद “नया क्या है” सेक्शन पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: वहां “Examination Time Table: Combined Defence Services Exam (II), 2025” लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
  • स्टेप 4: उम्मीदवार अब टाइम टेबल की PDF स्क्रीन पर खुल जाएगी.
  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार पेज को डाउनलोड करें.
  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें.

About admin

admin

Check Also

सपा सांसद इकरा हसन ने दुर्व्यवहार करने वाले एडीएम को पद से हटाने और कार्रवाई की मांग कर कहा कि एडीएम का बर्ताव ठीक नहीं, जांच के आदेश दिए

कैराना लोकसभा सीट से सपा सांसद इकरा हसन ने दुर्व्यवहार करने वाले एडीएम संतोष बहादुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *