Breaking News

केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी पर निशाना साध कहा कि वो अरविंद केजरीवाल की कठपुतली…

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने शनिवार को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. आतिशी के साथ उनकी कैबिनेट ने भी शपथ ली है. इससे पहले बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने आतिशी पर हमला बोला. पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद ने कहा कि आतिशी के सीएम बनने से दिल्ली में कुछ नहीं बदलने वाला है.

केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सभी लोग अरविंद केजरीवाल की कठपुतली हैं. मल्होत्रा ​​ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पांच महीने की आतिशी सरकार में कोई बदलाव आएगा. उनके मुताबिक दिल्ली की जनता बदलाव का मन बना चुकी है. अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी ने सीएम पद की शपथ ली है.

हर्ष मल्होत्रा ​​ने CM आतिशी को दी सलाह

केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की कठपुतली बताया है. उन्होंने कहा, ‘ये सभी लोग अरविंद केजरीवाल साहब की कठपुतली हैं. ये सभी लोग आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, दिल्ली की जनता अब सब समझ चुकी है.’ बीजेपी नेता का कहना है कि दिल्ली की जनता बदलाव का मन बना चुकी है

इसके साथ ही उन्होंने आतिशी को दिल्ली में मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों को प्राथमिकता देने की सलाह भी दी है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता जो पिछले 10 सालों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. आतिशी को उन लोगों को प्राथमिकता के आधार पर सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए. हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा, ‘आतिश जी के पास कुछ महीने बचे हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बदलाव होने वाला है.’

‘दिल्ली की जनता बदलाव की झलक दे चुकी है’

हर्ष मल्होत्रा ​​ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि दिल्ली की जनता बदलाव का मन बना चुकी है. दिल्ली की जनता ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में इसकी झलक दे दी है. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं अरविंद केजरीवाल की AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन के बावजूद इंडिया गठबंधन का खाता भी नहीं खुल सका.

वहीं आतिशी ने शनिवार को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. यह स्थिति अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद पैदा हुई. दिल्ली शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के दो दिन बाद अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. अब AAP सरकार के बचे हुए कार्यकाल के लिए आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी रहेंगी. दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल फरवरी 2025 तक है.

About admin

admin

Check Also

Rajasthan: मावली के लोपडा में रेप के बाद 8 साल की नाबालिग बच्ची की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी, आरोपी के माता पिता को कोर्ट ने 4-4 साल की सजा दी

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में आज न्याय की जीत हुई है। रेप के बाद 8 साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *