यूपी के मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर हैरान कर देने वाली बात कही हैं.
उनका कहना है कि उपराष्ट्रपति के चुनाव में में एनडीए की जीत होगी, वहीं उन्होंने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि विपक्ष के कई सांसद हमारे संपर्क में जो एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे.
वोट चोरी को लेकर क्या बोले जयंत चौधरी
वहीं जयंत चौधरी ने वोट चोरी को लेकर कहा कि बिहार में वोट चोरी का आरोप लगाकर विपक्ष डर फैला रहा है. चुनाव आयोग की यह प्रक्रिया पहले से भी चली आ रही है, जो लोग गांव से शहर में चले जाते हैं उनकी दो जगह वोट हो जाती हैं और लोग प्रधानी तक के चुनाव में वोट डालने के लिए गांव में आते हैं। यह चुनाव निष्पक्ष होगा, विपक्ष बेवजह डर फैला रहा है.
केंद्र सरकार के द्वारा जीएसटी के सरलीकरण किया जाने पर उन्होंने कहा कि इससे किसानों को भी फायदा होगा, जो ट्रैक्टर या अन्य कृषि यंत्र महंगे दोमो पर मिलते थे अब उन पर राहत मिलेगी, किसानो की नजर सरकार के हर फैसलों पर रहती है.
अपने पुराने बयान पर भी दी सफाई
मुजफ्फरनगर के दौरे पर पूर्व में आए चौधरी जयंत सिंह ने अपने पुराने बयान पर कहा था कि मेरी भी कुछ बंदिशें है और जो फैसला किसान लेंगे मैं उनके साथ हूं. इस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वो राज्य सरकार के प्रतिनिधि नहीं है, गन्ना मूल्य बढ़ाना राज्य सरकार का काम है.
वह सरकार से संपर्क करके किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे, मेरी बंदिशें से किसानों के लिए नहीं है नैतिक तौर पर तो किसने किस समस्याओं का समाधान करना ही मेरी जिम्मेदारी है.
बता दें शामली जनपद के कनियांन गांव में अपनी राज्यसभा निधि से चौधरी जयंत ने 25 लख रुपए की धनराशि देकर खिलाड़ियों के खेलने के लिए तीन सेट का निर्माण कराया है उसी का उद्घाटन करने वह शामली में आए हुए थे.