Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और माफिया अतीक अहमद के करीबी वकील विजय मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अल्पकालिक पैरोल दी है. विजय मिश्रा को यह पैरोल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी मां की तेरहवीं में शामिल होने के लिए दी है. कोर्ट का आदेश है कि 26 मई शाम पांच बजे तक इटावा जेल में विजय मिश्रा को सरेंडर करना होगा.
इटावा जेल में बंद उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी विजय मिश्रा की तरफ से 23 मई को अपनी मां के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इजाजत मांगी गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव की सिंगल बेंच ने अल्पकालिक पैरोल दी है. आरोपी विजय मिश्रा की मां का निधन 10 मई 2025 को हुआ था.
माफिया अतीक अहमद का वकील रह चुका है वकील विजय मिश्रा
बता दें कि वकील विजय मिश्रा पर उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने का आरोप है. वह अतीक अहमद का वकील रह चुका है और इस मामले में उसकी गिरफ्तारी जुलाई 2023 में लखनऊ से हुई थी. इसके साथ ही उमेश पाल के खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं, जिनमें धमकी और उगाही के आरोप शामिल हैं.
वकील उमेश पाल और उनके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की हुई थी हत्या
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को धूमनगंज इलाके में वकील उमेश पाल और उनके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों, राघवेंद्र सिंह और संदीप निषाद की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हमले में उमेश पाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दोनों सुरक्षाकर्मी बाद में अस्पताल में मृत घोषित किए गए. इस हत्याकांड से पूरे शहर में हड़कंप मच गया था और सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होने लगे थे. उमेश पाल 2005 में हुए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) विधायक राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे.
RB News World Latest News