अमेरिका से चल रहे तनाव के बीच भारत और ब्रिटेन के बीच दोस्ती गहरी होती नजर आ रही है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर दो दिन के भारत दौरे पर आए हैं. वे बुधवार (8 अक्टूबर) सुबह मुंबई पहुंचे. एक तरफ अमेरिका ने टैरिफ की वजह से तनाव बढ़ा दिया है तो दूसरी तरफ ब्रिटेन राहत भरी खबर लेकर आया है. भारत-ब्रिटेन के बीच कई व्यापार समझौतों पर बात हो सकती है.
दरअसल अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, लेकिन भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हो चुके हैं. लिहाजा भारत के कारोबारियों को इसका काफी फायदा मिलेगा. पीएम मोदी इस साल अगस्त में ब्रिटेन दौरे पर गए थे. अब स्टार्मर भारत आए हैं. उनकी इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के रिश्तों को और ज्यादा मजबूत करना है.
भारत-ब्रिटेन के एजेंडे में क्या-क्या होगा शामिल
भारत और ब्रिटेन के बीच साइन हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के जरिए दोनों देश आपसी व्यापार को 2030 तक दोगुना करना चाहते हैं. भारत-ब्रिटेन ने व्यापार को 120 अरब डॉलर तक पहुंचाने का टारगेट रखा है. इसमें कपड़ा, चमड़ा और एग्री प्रोडक्ट शामिल हैं. स्टार्मर के एजेंडे में फिनटेक (डिजिटल पेमेंट), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कंम्यूटिंग और साइबर सिक्योरिटी भी शामिल होगा. दोनों देश इन पर मिलकर काम करेंगे.
#WATCH | UK Prime Minister Keir Starmer leaves the Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport in Mumbai after landing in India earlier today.
He will meet Prime Minister Narendra Modi tomorrow at Raj Bhavan, Mumbai, and attend the CEO Forum and Global Fintech Fest 2025… pic.twitter.com/YRz74zCB0m
— ANI (@ANI) October 8, 2025
पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे स्टार्मर
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर भारत पहुंचने के बाद मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुए. वे गुरुवार (9 अक्टूबर) को मुंबई के राजभवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे और उसके बाद जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित सीईओ फोरम और ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 कार्यक्रमों में भाग लेंगे.