Breaking News

UK Elections 2024: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने घोषणा की कि चार जुलाई को देश में आम चुनाव कराए जाएंगे, लंदन में सुनक ने छह सप्ताह में मतदान कराए जाने की पुष्टि की

UK Elections 2024: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार (22 मई) को घोषणा की कि चार जुलाई को देश में आम चुनाव कराए जाएंगे. उनकी इस घोषणा के साथ ही चुनाव की तारीखों को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया. लंदन में बारिश के बीच, देश के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री सुनक ने छह सप्ताह में मतदान कराए जाने की पुष्टि की.

प्रधानमंत्री चुनाव की तारीख की जानकारी औपचारिक रूप से महाराज चार्ल्स को देंगे और उसके बाद संसद जल्द ही भंग कर दी जाएगी. सुनक ने ब्रिटिश मतदाताओं के सामने अपने कायर्काल का रिकॉर्ड पेश किया. उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी शक्ति के अनुसार आपको मजबूत सुरक्षा प्रदान करने के लिए सब कुछ करूंगा. यह मेरा आपसे वादा है… अब समय आ गया है कि ब्रिटेन अपना भविष्य चुने.’’

‘जोखिम भरी रणनीति और चुनाव’

ब्रिटिश पीएम सुनक ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट निवास के बाहर घोषणा की कि वह कुछ लोगों की अपेक्षा से पहले चुनाव करा रहे हैं, जो कि जनमत सर्वेक्षणों में उनकी पार्टी के काफी पीछे होने के कारण एक जोखिम भरी रणनीति है. चुनाव में सुनक न केवल लेबर से बहुत पीछे हैं, बल्कि अपनी पार्टी के कुछ लोगों से भी अलग-थलग हैं.

ऋषि सुनक ने अचानक चुनाव कराने का क्यों लिया फैसला?

ऋषि सुनक पिछले आठ सालों में ब्रिटेन के पांचवें प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद अक्टूबर 2022 में शपथ ली थी. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषि सुनक ने अचानक चुनाव में जाने फैसला हाल के आर्थिक सुधारों जैसे कि मुद्रास्फीति में गिरावट और लगभग तीन सालों में सबसे तेज आर्थिक विकास जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए लिया है. हालांकि इसे एक जुए के रूप में देखा जा रहा है.

वहीं, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने लेबर नेता कीर स्टार्मर के प्रवक्ता के हवाले से कहा, “प्रधानमंत्री जब भी चुनाव बुलाएंगे, हम जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हमारे पास पूरी तरह से संगठित और परिचालन अभियान है और हमें लगता है कि देश आम चुनाव के लिए बुला रहा है.”

About admin

admin

Check Also

काठमांडू: नेपाल की धरती आज तड़के भूकंप के झटकों से कांप उठी, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई

काठमांडू: नेपाल की धरती आज तड़के भूकंप के झटकों से कांप उठी। रिक्टर स्केल पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *