ईद- ए-मिलाद उन- नबी जिसे बारावफात भी कहा जाता है, इस जुलूस के दौरान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक विवाद खड़ा हो गया. शुक्रवार को आयोजित बारावफात के धार्मिक जुलूस में दो युवकों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया. इस घटना से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, यह जुलूस प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में निकाला जा रहा था.
दोनों युवकों को तत्काल गिरफ्तार भी कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ओवैस पुत्र अशरफ और सूजा पुत्र खलील निवासी मोहल्ला नूरवफान के रूप में हुई. एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह ने इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 299बी के तहत कार्रवाई की गई है.
घटना के बाद स्थानीय स्तर पर सुरक्षा कड़ी
वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धार्मिक जुलूस में किसी भी प्रकार का राजनीतिक या अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ा प्रदर्शन शक्ति से वर्जित है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि त्योहारों और धार्मिक आयोजनों को शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाना चाहिए. किसी भी प्रकार की उकसाने वाली गतिविधियों से बचा जाए. उधर इस घटना के बाद स्थानीय स्तर पर सुरक्षा और निगरानी और भी कड़ी कर दी गई है.