दिल्ली में एक बार फिर से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के द्वारका के सेंट थॉमस और वसंत कुंज इलाके के वसंत वैली स्कूल को ई-मेल पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आपको बता दें कि मंगलवार को भी दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
दिल्ली के स्कूलों को बुधवार को एक बार फिर से बम की धमकी मिली है। द्वारका के सेंट थॉमस और वसंत कुंज इलाके के वसंत वैली स्कूल को मिली बम की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया। दिल्ली पुलिस, बम स्क्वायड, डॉग स्क्वाड और साइबर एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच गए हैं और दोनों स्कूलों को खाली करा लिया गया है।
मंगलवार को क्या धमकी मिली थी?
मंगलवार को ईमेल के जरिए दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जानकारी के मुताबिक, धमकी में कहा गया था- ‘‘कॉलेज परिसर और पुस्तकालय में चार परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) और दो आरडीएक्स (विस्फोटक) लगाए गए हैं, जो अपराह्न दो बजे तक फट जाएंगे।’’ पुलिस थाने और अन्य एजेंसियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे परिसर की घेराबंदी की गयी। इसके बाद गहन जांच की गयी। हालांकि, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। सोमवार को भी तीन स्कूलों में बम रखे जाने की धमकी मिली, हालांकि जांच के बाद अधिकारियों ने इसे अफवाह करार दिया।