Breaking News

हरदोई जिले में जमीन विवाद के चलते दो लोगों को गोली मार दी गई, पुलिस अधीक्षक ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए.

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र में बुधवार को दबंगों ने जमीनी विवाद में गांव के ही दो लोगों पर हमला कर दिया. दबंगों ने खेत पर दो लोगों के ऊपर गोलियां चला दीं, जिससे सिर में गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले का जायजा लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए.

खड़ी फसल को जोता, मना किया तो 2 को सिर में सटाकर मारी गोली... हरदोई में दबंगों की दबंगई

बिलग्राम थाना क्षेत्र के बघुलुईयां गांव में दो पक्षों के बीच में काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है. पीड़ित का आरोप यह है कि गांव का ही धीरू अपने साथियों के साथ बृजेश के खेत में जाकर उसकी तिल की खड़ी फसल को खत्म करने की कोशिश कर रहा था. बृजेश ने जब इसका विरोध किया तो विपक्षी धीरू, सत्येंद्र और भानू ने फायरिंग कर दी, जिससे गोली बृजेश के सिर में जा लगी. वहीं पास में खड़े बृजेश के परिवार के सदस्य मान सिंह को भी सिर में गोली लग गई. घटना में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

गोली चलने से गांव में मचा हड़कंप

गोली चलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. दोनों पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अपने दलबल के साथ CHC अस्पताल पहुंचे. वहीं, हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मौके पर पहुंचकर घटना के विषय में जानकारी ली. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित मान सिंह ने बताया कि धीरू, सत्येंद्र और भानु दबंग किस्म के हैं. वह हमारी खेती पर कब्जा कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर उन्होंने हम दोनों के सिर में गोली मार दी.

घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती

हरदोई अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने मामले पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बृजेश के सिर में गोली लगी है, जिसको इलाज के लिए हरदोई जिला अस्पताल रेफर कराया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. वहीं, मान सिंह को भी हेड इंजरी हुई है. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच करते हुए शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

About admin

admin

Check Also

गणपति पूजा के दौरान सीजेआई के आवास पर पीएम मोदी के जाने पर एक बार फिर सीजेआई ने बयान दिया कहा है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि सामाजिक स्तर पर न्यायपालिका और कार्यपालिका…

नई दिल्ली: सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने एक बार फिर गणपति पूजन पर पीएम मोदी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *