Breaking News

झांसी कोर्ट में विचाराधीन मुकदमे की तारीख पेशी पर पहुंचे एक ही परिवार के दो पक्षों में आपस में मारपीट

झांसी कोर्ट में विचाराधीन मुकदमे की तारीख पेशी पर पहुंचे एक ही परिवार के दो पक्षों में आपस में मारपीट हो गई। इस घटना से वहां भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोगों पर कार्रवाई की है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें महिला के बेरहमी से मारपीट की जा रही है।

मां-बेटे की कोर्ट परिसर में पिटाई- India TV Hindi

जमीन पर पटक कर की मारपीट

दरअसल, एक ही परिवार के दो पक्षों का संपत्ति को लेकर नई तहसील स्थित न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। इस मुकदमे की आज तारीख थी। इस पर दोनों पक्ष न्यायालय परिसर में मौजूद थे। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक पक्ष से महिला के साथ आए बुजुर्ग को दूसरे पक्ष के युवकों ने जमीन पर पटक दिया और मारपीट कर दी। बीच बचाव करने आई महिला को भी जमकर मारपीट की।

पुलिस ने आधा दर्जन लोगों पर की कार्रवाई

इस दौरान महिला के साथ मारपीट होते देख महिला के साथ मौजूद युवक और महिला ने भी दूसरे पक्ष पर मारपीट शुरू कर दी। घटना से तहसील परिसर में हंगामा मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को पकड़ लिया और थाने लाकर आधा दर्जन लोगों को शांतिभंग में चालान कर दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जेठ ने महिला की हड़पी संपत्ति

इस मामले में तारीख पर आई महिला ने बताया कि वह झांसी की दरियापुरा की रहने वाली है। वह भोपाल में रहती है। 2010 में उसके जेठ ने संपत्ति छीन ली और मारपीट कर घर से भगा दिया था। उसके बेटे के नाम पर प्लॉट है। उस पर भी उन्होंने कब्जा कर लिया था। एसपी साहब ने उसका प्लांट दिलवा दिया था।

जान से मारने की दी धमकी

कोर्ट में आज उसकी तारीख थी। वह अपने बेटे के साथ तारीख पर आई थी। इसी दौरान परिवार के लोग एकजुट होकर आए और उन लोगों के पास हथियार भी थे। धक्का-मुक्की के साथ साथ पटक कर मारपीट की। बेटे और रिश्तेदारों के साथ भी मारपीट कर मोबाइल भी तोड़ दिए। साथ ही धमकी दी कि झांसी आओगे तो जान से मार देंगे।

About Manish Shukla

Check Also

गणपति पूजा के दौरान सीजेआई के आवास पर पीएम मोदी के जाने पर एक बार फिर सीजेआई ने बयान दिया कहा है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि सामाजिक स्तर पर न्यायपालिका और कार्यपालिका…

नई दिल्ली: सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने एक बार फिर गणपति पूजन पर पीएम मोदी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *