बिहार के भागलपुर में जमीन विवाद को लेकर पंचायत में ही एक पक्ष दूसरे पक्ष से भिड़ गया। दोनों गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले। दरअसल, जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में समझौता हो रहा था। इस बीच, दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में रंजीत पोद्दार, भारत पोद्दार और नंदन पोद्दार शामिल हैं। तीनों को दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया है।
RB News World Latest News
