Breaking News

भागलपुर में जमीन विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए, दोनों गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल

बिहार के भागलपुर में जमीन विवाद को लेकर पंचायत में ही एक पक्ष दूसरे पक्ष से भिड़ गया। दोनों गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले। दरअसल, जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में समझौता हो रहा था। इस बीच, दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में रंजीत पोद्दार, भारत पोद्दार और नंदन पोद्दार शामिल हैं। तीनों को दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया है।

दो गुटों में हुई मारपीट- India TV Hindi

तीनों घायलों के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों का इलाज के लिए परिजनों ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया था। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। पूरे मामले को लेकर घायल पक्ष की तरफ से सीनियर एसपी आनंद कुमार को लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

कई दिनों से चल रहा था विवाद

पूरा मामला इसीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के गोराडीह का है, जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था। तभी एक पक्ष से रेखा देवी ने स्थानीय जनप्रतिनिधि को इसके बारे में जानकारी दी। जनप्रतिनिधियों की ओर से दोनों पक्षों के सामने बातचीत की जा रही थी। इस बीच, दूसरे पक्ष के देवशरण पोद्दार और उसके परिजनों ने हमला कर दिया।

घायल रंजीत पोद्दार ने कहा कि मुकेश पोद्दार ने मुझे कॉल किया और कहा कि पंचायत है और आना है, तो हमने कहा कि पिछली बार पंचायत में लाठी-डंडा रखा थ, इस बार नहीं रखना। इसके बाद हमलोग पंचायत में गए, तो वहां हमसे पूछा गया कि क्या दिक्कत है, तो हमने कहा कि मेरा 7 डेसिमल जमीन है, जो हमारे नाना ने हमें दिया है, वह हमे दे दीजिए, इतना सुनते ही हमारे साथ मारपीट शुरू हो गई।

About Manish Shukla

Check Also

राजस्व मंत्री पी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि राज्य विधानसभा ने पिछड़ी जातियों को 42 प्रतिशत आरक्षण देने वाला विधेयक पहले ही पारित कर दिया था हालांकि राष्ट्रपति से मंजूरी नहीं मिली, निकाय चुनाव में 42 फीसदी आरक्षण लागू करेगी सरकार

तेलंगाना मंत्रिमंडल ने स्थानीय निकायों में पिछड़े वर्गों (बीसी) के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण लागू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *