Breaking News

कनाडा के दो नेताओं ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को आतंकवादी संगठन घोषित करने की केंद्रीय सरकार से मांग की, गिरोह भारत सहित कई देशों में हिंसा, जबरन वसूली और हत्याओं में शामिल

भारत ही नहीं लॉरेंस गैंग पर अब दुनिया के दूसरे देशों में भी शिकंजा कसने की योजना बनाई जा रही है. कनाडा के अल्बर्टा प्रांत की नेता ने ब्रिटिश कोलंबिया (BC) की अपनी समकक्ष के साथ मिलकर सेंटर सरकार से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को आतंकवादी समूह घोषित करने का आह्वान किया है.

सोमवार को जारी किए गए एक बयान में, अल्बर्टा की प्रीमियर डेनिएल स्मिथ और प्रांत के पब्लिक सेफ्टी एवं एमरजेंसी सर्विस मंत्री माइक एलिस ने कहा, “लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क है जो हिंसा, जबरन वसूली, ड्रग की तस्करी और टारगेट किलिंग के लिए जिम्मेदार है, यहां कनाडा में भी. इसकी पहुंच वैश्विक है और इसका इरादा आपराधिक और हिंसक है.”

आतंकी संगठन घोषित होने से कार्रवाई करने में होगी आसानी

डेनिएल स्मिथ ने कहा कि बिश्नोई गैंग को औपचारिक रूप से आतंकवादी संगठन घोषित करने से एजेंसियों का खास शक्तियां मिलेंगी, जिससे कानून भंग करने वालो पर कार्रवाई करने में आसानी होगी. ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी ने जून में ओटावा से इसी तरह का अनुरोध किया था.

बता दें, बिश्नोई गैंग सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि ओंटारियो, ब्रिटिश कोलंबिया और अल्बर्टा में भी जबरन वसूली, धमकी आदि अपराध करता रहा है.

कितना खतरनाक है बिश्नोई गैंग

लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक संगठित अपराधी समूह है जिसका नेतृत्व कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई करता है. इस गिरोह का प्रभाव भारत के कई राज्यों के साथ कनाडा और अमेरिका तक फैला है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के मुताबिक इस गैंग में 700 से अधिक शूटर शामिल हैं, जो जबरन वसूली, हत्या, हथियार तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं.

About admin

admin

Check Also

पूर्वी दिल्ली के ओल्ड गोविंदपुरा’इलाके में एक रिहायशी इमारत में जलकर 2 लोगों की मौत, हादसे में कई अन्य लोग घायल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली  में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। एक रिहायशी इमारत में आग लगने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *