Breaking News

जबलपुर में क्रिकेट खेलते हुए दो भाइयों की सेप्टिक टैंक में डूबने से मौत, सूचना पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और SDRF ने शव निकाले

मध्य प्रदेश के जबलपुर में दो भाइयों की क्रिकेट खेलने के दौरान मौत हो गई. दोनों की उम्र 10 और 12 साल थी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बच्चों के नहीं मिलने पर परिवार ने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, फायर बिग्रेड और SDRF की टीम ने बहुत ही मुश्किल से बच्चों का शव बरामद किया. इस पूरी घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. यह पूरी घटना जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र के मनमोहन नगर इलाके की है. मृतक बच्चों की पहचान कान्हा विश्वकर्मा (10) और विनायक विश्वकर्मा (12) के तौर पर हुई है. दोनों बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, तभी उनकी बॉल सामने अस्पताल ग्राउंड में चली गई. बड़ा भाई विनायक अस्पताल की बाउंड्री वॉल कूदकर बाउंड्री बॉल लेने के लिए अंदर गया, लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद भी बाहर नहीं आया. इसके बाद छोटा भाई कान्हा भी अंदर गया, लेकिन वह भी बाहर नहीं आया.

सेप्टिक टैंक में डूबने से 2 भाइयों की मौत

काफी देर तक बच्चों का पता नहीं चलने पर परिवार ने उनकी खोजबीन की. इस दौरान उन्हें अस्पताल परिसर में बने सेफ्टी टैंक के पास बच्चों की चप्पलें दिखीं. उन्होंने तुरंत घटना की सूचना गोहलपुर थाने की पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड और SDRF को मौके पर बुलाया. इसके बाद सेप्टिक टैंक खाली खाली करवाकर बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सीएम ने दिए जांच के आदेश

बच्चों के शव को देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद से ही पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. इस हादसे पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दुख प्रकट करते हुए पीड़ितों परिजनों का चार-चार रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की हैंो. साथ ही उन्होंने कलेक्टर और एसपी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

About admin

admin

Check Also

कानपुर में युवती को कार में खींचकर गैंगरेप के बाद हड़कंप मच गया, आरोपी रेप के बाद युवकी को घर के बाहर ही फेंककर चले गए

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्कॉर्पियो सवार दंबगों ने युवती को उसके घर के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *