Breaking News

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो भाइयों की दर्दनाक मौत, हादसे में गांव में मातम पसरा

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. पहला हादसा तब हुआ, जब बड़ा भाई ट्रक से टकराकर मौके पर ही जान गंवा बैठा, जबकि हादसे की खबर मिलने के बाद छोटा भाई उसे देखने जा रहा था, तभी उसकी भी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. एक ही दिन परिवार के दो बेटों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है. सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केवरी निवासी योगेंद्र पैकरा (33) सूरजपुर जिले के लटोरी में किराना दुकान चलाता था. सोमवार रात दुकान बंद करने के बाद वो अपने गांव लौट रहा था. रास्ते में अंबिकापुर-वाराणसी स्टेट हाईवे पर चठिरमा के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से बाइक टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि योगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने योगेंद्र के मोबाइल से उनके परिजनों को हादसे की जानकारी दी. यह खबर सुनते ही उनका छोटा भाई कुशन सिंह पैकरा (29) लखनपुर से अंबिकापुर के लिए रवाना हुआ, ताकि अपने भाई को देखने जा सके. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. रास्ते में नेशनल हाईवे-130 पर अज्ञात कार ने कुशन सिंह की बाइक को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

दो बेटों की मौत से पसरा मातम

स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से कुशन को तुरंत लखनपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर रेफर कर दिया. परिजन उसे लेकर वहां पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान कुशन ने भी दम तोड़ दिया. कुछ ही घंटों के अंतराल में परिवार ने दोनों बेटों को खो दिया.

दोनों हादसों की खबर से गांव में मातम छा गया. परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. बताया जा रहा है कि योगेंद्र और कुशन के पिता अमरेश सिंह की भी कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी है. अब घर में उनकी मां और अन्य परिजन पूरी तरह सदमे में हैं. मंगलवार को दोनों भाइयों का पोस्टमॉर्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिए गए. जब शव गांव पहुंचा, तो पूरा गांव शोक में डूब गया और हर किसी की आंखें नम हो गईं.

पुलिस हादसे की जांच में जुटी

फिलहाल, गांधीनगर और लखनपुर पुलिस दोनों हादसों की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि योगेंद्र के मामले में ट्रक चालक की लापरवाही की जांच की जा रही है, जबकि कुशन को टक्कर मारने वाली कार और उसके चालक का अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

इन दो दर्दनाक हादसों ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. गांव में हर कोई इस परिवार के दुख में शामिल है और दोनों भाइयों की असमय मौत को किसी बड़ी त्रासदी से कम नहीं माना जा रहा.

About admin

admin

Check Also

महाराष्ट्र में मुंबई (BMC) समेत सभी 29 महानगरपालिकाओं और 25 नगर निगम के चुनाव ऐलान, पुणे में अपना मेयर बिठाने के लिए अब देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बीच में ‘फ्रेंडली फाइट’

महाराष्ट्र में मुंबई (BMC) समेत सभी 29 महानगरपालिकाओं और 25 नगर निगम के चुनाव ऐलान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *