Breaking News

गाजियाबाद के बृज विहार में मानसी ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े दो बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने लूट लिए, CCTV कैमरे में पूरी घटना कैद

वो एक-एक कर बैग में गहने रख रहे थे, उन्हें रोकने की कोशिश की तो टीशर्ट ऊपर कर पैंट में खोंसी हुई बंदूकें दिखाने लगे. गालियां देने लगे. धमकाने लगे…यह बताते-बताते दुकान का कर्मचारी कांपने लगा. उसकी आंखों में दहशत थी. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के बृज विहार स्थित मानसी ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े लूट की घटना से लोगों में दहशत कायम हो गया है. गुरुवार को हथियारों से लैश दो बदमाशों ने दुकान में लूट को अंजाम दिया. दोनों बदमाश सोने और चांदी के लाखों के गहने लेकर फरार हो गए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

यह घटना करीब 3:30 बजे हुई, जब दुकान मालिक टॉयलेट के लिए बाहर गए हुए थे. अंदर उनके बेटे शुभम वर्मा और एक नौकर मौजूद थे. तभी दो बदमाश दुकान में आए. दोनों ने जो टीशर्ट पहन रखी थी, उसपर स्विग्गी और ब्लिंकिट लिखा हुआ था. दोनों बदमाशों ने पहले नौकर को धक्का दिया, फिर पिस्तौल दिखाकर सभी को डराया और गहनों को बैग में भरने लगे. बदमाश करीब 20 किलो चांदी, 125 ग्राम सोना और 20,000 रुपये कैश लेकर फरार हो गए.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लूट की घटना

वारदात ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों लुटेरे तेजी से वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं. वीडियो में दोनों बदमाश गहने बैग में रखते हुए नजर आते हैं. वहीं, एक बदमाश गाली देता नजर आता है. घटना की सूचना मिलते ही लिंक रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी.

जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे- डीसीपी

घटना की पुष्टि करते हुए ट्रांस हिंडन ज़ोन के डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि पुलिस को वारदात की सूचना शाम करीब 4 बजे मिली, जिसके बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची. डीसीपी ने बताया कि दुकान और आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और लुटेरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लुटेरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

About admin

admin

Check Also

उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ सरकार में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने UPPCL चेयरमैन और पूरे राज्य के एक्सईएन तक की मीटिंग रख अधिकारियों को जमकर फटकारा, दे डाली खुली चेतावनी

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा इन दिनों बिजली विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *