Breaking News

Turkey: राजधानी अंकारा में एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी ‘तूसास’ पर आतंकी हमले में पांच लोगों की मौत 22 लोग घायल

अंकारा: तुर्किये की राजधानी अंकारा के नजदीक देश की सरकारी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ‘तूसास’ के कैंपस पर आतंकी हमला हुआ है। सरकारी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी के परिसर पर बुधवार को हुए हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है और 22 लोग घायल हुए हैं। आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्री अली येर्लिकाया ने बताया कि कम से कम दो हमलावर मारे गए हैं। तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन ने इसे जघन्य आतंकवादी हमला बताते हुए इसकी निंदा की है।

काबू में हालात

फिलहाल, तुर्किये के सुरक्षा बलों ने राजधानी अंकारा के बाहरी इलाके में स्थित कंपनी पर हमले के बाद हालात को नियंत्रित कर लिया गया है। यह स्पष्ट नहीं है कि इस हमले के पीछे कौन हो सकता है। कुर्दिश और इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने अतीत में इस तरह के हमलों को अंजाम दिया है। हमले को लेकर कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। तस्वीरों में सादे कपड़े पहना एक शख्स बैग लिए हुए और असॉल्ट राइफल पकड़े हुए दिख रहा है।

हमले में शामिल थी महिला

तुर्किये मीडिया की तरफ से कहा गया है कि एक महिला सहित तीन हमलावर एक टैक्सी में परिसर के प्रवेश द्वार पर पहुंचे। हमलावरों ने हमला करने के लिए हथियार लिया हुआ था। उन्होंने टैक्सी के पास में एक विस्फोटक उपकरण में विस्फोट किया, जिससे अफरातफरी मच गई और वो परिसर में घुस गए। इसके बाद तुर्किये के सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे जिसके बाद गोलियां चलने की आवाजें सुनी गईं। परिसर के ऊपर हेलीकॉप्टर उड़ते देखे गए।

यह भी जानें

सरकारी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ‘तूसास’ नागरिक और सैन्य दोनों तरह के विमानों, मानव रहित हवाई यान समेत अन्य रक्षा उद्योग में बड़ी भूमिका निभाती है। यूएवी ने तुर्किये को देश में और इराक में सीमापार कुर्दिश आतंकवादियों के खिलाफ उसकी लड़ाई में बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उपराष्ट्रपति सेवडेट यिलमाज ने कहा कि हमले का लक्ष्य तुर्किये की ‘‘रक्षा उद्योग में सफलता’’ थी। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘यह ज्ञात होना चाहिए कि ये हमले रक्षा उद्योग के बहादुर कर्मचारियों को रोक नहीं पाएंगे।’’

About admin

admin

Check Also

SFJ प्रमुख गुरपतवंत पन्नू ने एक बार फिर भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और कनाडा में रूसी राजदूत ओलेग स्टेपानोव पर हमला करने की धमकी दी…

खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत पन्नू ने एक बार फिर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *