Breaking News

Aaj Ka Rashifal 8 Apr 2024:सोमवार के दिन इन राशियों को मिलेगा आज भाग्‍य का साथ

मेष – इस राशि के लोग सहकर्मियों संग थोड़ा प्रोफेशनल रहें, अनावश्यक गॉसिप कीमती समय को बर्बाद कर सकती है. नौसिखए व्यक्ति की बातों में आने से बचना है, निवेश के लिए अनुभवी व्यक्ति की सलाह पर ही गौर करें. माता-पिता और माता-पिता तुल्य व्यक्ति से बहस करना आपकी छवि के लिए उचित नहीं है. अपना निर्णय सुनाने से पहले अन्य लोगों के पक्ष को भी सुने और समझे उसके बाद ही अंतिम निर्णय पर पहुंचे. सेहत की बात करें जो लोग नियमित रूप से व्यायाम करते हैं वह इसी ओर ध्यान केंद्रित करें.

 

वृष – वृष राशि के लोग काम को बेहतर ढंग से निष्पादित करने का प्रयास करें, तभी आप जल्दी उन्नति कर सकेंगे. काम अधिक है तो कार्यों की प्राथमिकता तय करने के बाद ही व्यापारी वर्ग को काम की शुरुआत करनी चाहिए. कपल्स के बीच कहा सुनी होने की आशंका है, दोनों ही लोग एक दूसरे को समझने का प्रयास करें. मुश्किल दौर में जीवनसाथी और मित्र का सहयोग प्राप्त होगा. मौज मस्ती में स्वास्थ्य संबंधी नियमों को भंग करने से बचना होगा, अन्यथा अगले दिन स्वास्थ्य खराब हो सकता है.

 

मिथुन – इस राशि के लोग प्रभावशाली बातचीत के जरिए कार्यस्थल पर सभी से वाहवाही लूटते हुए नजर आएंगे. सुरक्षा संबंधी व्यवस्था चेक करते रहें, क्योंकि चोरी या सामान गायब होने की आशंका है. जो कपल्स शादी का विचार बना रहें, उन्हें जल्दी ही अपने रिश्ते की बात घरवालों से करनी चाहिए. गरीब व्यक्ति के लिए भोजन पानी की व्यवस्था करें, उनकी दुआ आपके और आपके परिवार के लिए बेहद जरूरी है. मोटे अनाज का सेवन करें., ध्यान रहे वजन न बढ़ने पाए इसलिए इससे संबंधित जरूरी एक्सरसाइज करते रहें.

 

कर्क – कार्य के दौरान कर्क राशि के लोगों को रिस्क नहीं लेना है, यह रिस्क आर्थिक और सामाजिक दोनों ही स्तर पर नुकसानदायक साबित हो सकता है. कंपटीटर आपको नीचा दिखाने का प्रयास कर सकते हैं, उनसे सतर्क रहे. कार्य करने के लिए युवा वर्ग को नवीन प्रस्ताव मिल सकते हैं, जिसे सोच विचार के बाद स्वीकार करना चाहिए. ग्रहों का ताप दांपत्य जीवन में तनाव पैदा करा सकता है और यदि तनाव पहले से है तो आशंका है कि स्थिति कुछ ज्यादा बिगड़ सकती है. स्वास्थ्य को लेकर बीपी की दिक्कत से जूझ रहे लोगों को गुस्से पर काबू करना होगा.

 

सिंह – इस राशि के लोगों को ऑफिस में अपने काम से मतलब रखना चाहिए, फालतू बातें करने से बचें. वाणी ही एकमात्र ऐसा साधन है जो नेटवर्क को मजबूत करने में सहायक होगा, व्यापारी वर्ग को इस बात का विशेष ध्यान रखना है. वेकेशन में विद्यार्थी वर्ग रुचिकर कार्य करें, प्रतिभा को निखारने के लिए वर्कशॉप भी ले सकते हैं. पारिवारिक समस्याओं का अंत होगा, अपनों के साथ कुछ सुखद समय व्यतीत करने अवसर मिलेगा. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज के दिन शारीरिक स्थिति अच्छी रहेगी एवं पुराने रोगों में सुधार होगा.

 

कन्या – कन्या राशि के लोगों को एक बात का ध्यान रखना है कि कार्यों का क्रम न टूटे, कार्य जैसे हो रहे है वैसे ही होते रहे . बिजनेस में परिवर्तन और नए प्रोडक्ट जोड़ने के लिए आज के दिन रुकना चाहिए, कल से आप नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. युवा वर्ग को यदि परिवार की ओर से कोई जिम्मेदारी सौंपी गई हो तो काम में गलती की गुंजाइश न हो, इस बात का ध्यान रखें. व्यक्तिगत समस्याओं का खुलासा परिवार के समक्ष करने से बचें, जो भी समस्याएं उसे स्वयं ही निपटाने का प्रयास करें. सेहत में रक्त से संबंधित बीमारी को लेकर सावधानी रखें, सादा और पौष्टिक आहार का सेवन करें.

 

तुला – इस राशि के लोगों का नाम सीनियर की ओर से सुझाव में दिया जाता है, जिसके चलते आप जल्दी ही प्रमोशन पा सकेंगे. रेडीमेड कपड़ों का काम करने वाले लोगों को प्रोडक्ट क्वालिटी का विशेष रूप से ध्यान रखना है. युवा वर्ग को कुछ आध्यात्मिक प्रवृत्ति रखनी होगी या यूं कहें की ग्रह नक्षत्र स्वतः ही आध्यात्मिक विचारों से जोड़ने का कार्य करेंगे. घर में यदि कोई बहुत उम्रदराज व्यक्ति है तो उनकी हेल्थ को लेकर अलर्ट रहे, एकदम से स्वास्थ्य खराब हो सकता है. कैल्शियम युक्त पदार्थ का सेवन करें क्योंकि इसकी कमी से हड्डी का दर्द बढ़ सकता है.

 

वृश्चिक – दूसरों के काम में हस्तक्षेप करने से वृश्चिक राशि के लोगों के संबंध खराब हो सकते हैं. जो लोग प्रॉपर्टी डीलिंग करते हैं, वह आज अच्छा सौदा कर सकेंगे, प्राप्त धनराशि का प्रयोग कहां करना है यह पहले से ही सुनिश्चित कर लें. युवा वर्ग को रूटीन और लाइफस्टाइल का ध्यान रखना है और अच्छे लोगों की संगत में रहना है. दान पुण्य के कामों में रुचि दिखाएं, इसके साथ ही संतान को भी दूसरों की मदद और दान के लिए प्रेरित करें. योग और मेडिटेशन नियमित रूप से जारी रखें क्योंकि यह आपको तनाव से दूर रखने में मदद करेगा.

 

धनु – इस राशि के रिसर्च क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा, वरिष्ठ अधिकारियों की गुड बुक में अपनी पोजीशन बनाने में सफल होंगे. फाइनेंस का काम करने वाले लोगों के लिए अच्छा दिन रहने वाला है. लॉन्ग डिस्टेंस के कपल्स को प्रियजन से भेंट करने का मौका मिलेगा, काफी लंबे समय के बाद आप साथ समय व्यतीत कर सकेंगे. संध्याकाल में परिवार संग माता की आरती करें और भजन भी करें, इससे घर में सुख समृद्धि बढ़ेगी. हार्मोनल बदलाव के चलते महिलाओं को मूड स्विंग्स जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

 

मकर – मकर राशि के लोगों की आज के दिन ऑफिशियल स्थिति सामान्य रहने वाली है, वर्किंग डे पर भी वीकेंड का माहौल छाया रह सकता है. विरोधी पार्टी से झगड़ा करने से बचना है क्योंकि टकराव या विवाद के चलते बड़े अपमान का सामना करना पड़ सकता है. लोगों की चिकनी-चुपड़ी बातें आपको छल सकती हैं, ऐसे चालाक और चतुर लोगों से सावधान रहे. रिश्तों के मामले में आज आप लकी रहेंगे, परिवार के प्रति ज्यादा रिस्पांसिबल बनेंगे ज्यादा से ज्यादा दायित्व अपने कंधे पर लेंगे. सेहत में जोखिम पूर्ण कार्यों से दूर रहें तथा वाहन भी सावधानी से चलाएं, क्योंकि गिरकर चोट लगने की आशंका है.

 

कुंभ – इस राशि के लोगों के लिए नौकरी बदलने का विचार उचित नहीं है, वर्तमान समय की नौकरी पर ही फोकस करें. किसी वरिष्ठ की सलाह व्यापार में नया मोड़ ला सकती है, इसलिए निर्णय लेने में जल्दबाजी दिखाने से बचना है. युवा वर्ग को ज्ञान को बढ़ाने पर फोकस करना है, ज्ञान के दम पर आपको एक अच्छी नौकरी का ऑफर मिल सकता है. जीवनसाथी से किसी बात पर खटास पैदा न हो इसलिए आज बहसबाजी से बचें. सेहत में तरल और क्षारीय पदार्थों का सेवन ज्यादा करें, इस समय बॉडी डिटॉक्स होना जरूरी है.

 

मीन – मीन राशि के लोगों के लिए दिन की शुरुआत थोड़ी कठिन हो सकती है, खुद पर भरोसा रखे धीरे धीरे काम भी बनना शुरू हो जाएंगे. हार्डवेयर व्यापारियों के लिए दिन कुछ मिला जुला रह सकता है, अच्छे सौंदे हाथ लगेंगे तो वहीं कुछ कीमती सामान खराब और गुम हो सकता है. संतान को नैतिकता का पाठ पढ़ाए, उन्हें घर के और सामाजिक नैतिक मूल्यों से अवगत कराना आपकी जिम्मेदारी है. बड़े भाई के साथ संबंध अच्छे रखें, उनकी तीखी बातों पर त्वरित प्रतिक्रिया देने के बजाय उसके पीछे छिपे भाव को समझना चाहिए. भोजन में मिर्च-मसाले व बाहर की बनी चीजों का सेवन करने से बचना होगा, अन्यथा पेट और सीने में जलन होना तय है.

About ARYAN CHAUDHRI

ARYAN CHAUDHRI
Additional Chief Editor Mo. NO.-06390315006 Email - mr.aryan8005@gmail.com 1.Contact for Advertisement. 2.Contact for Latest News Update of your area. 3.Contact for Join Our Channel. 4.We are 24×7 hours with you.

Check Also

Aaj Ka Rashifal 13 April: पंचांग के अनुसार जानें आज सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन, पढ़े

मेष (Aries) आज कार्य क्षेत्र में विश्वासपात्र व्यक्ति छल कर सकता है. आप बेहद सावधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *