मेष – इस राशि के जिन लोगों को आज इंटरव्यू है, वह पूरी तैयारी के साथ जाएं, लो कॉन्फिडेंस नौकरी में बाधक हो सकता है. व्यवसाय में कार्य-क्षमता को विकसित करने की कोशिश करें, यदि व्यवसाय साझेदारी से जुड़ा है तो तर्क-वितर्क न करें. युवा वर्ग की कुछ गलतियों की वजह से पार्टनर की आपके प्रति भरोसे की डोर कुछ कमजोर हो सकती है. पारिवारिक फैसलों में सोच-समझ कर राय दें, भावुक होकर निर्णय लेना ठीक नहीं है. सेहत की बात करें तो सड़क पर चलते समय सावधानी बरतनी होगी, ठोकर लगकर चोट लगने की आशंका है.
वृष – वृष राशि के शिक्षा क्षेत्र से संबंधित जॉब करने वालों के लिए दिन थोड़ा कठिन हो सकता है, अपने से वरिष्ठ अध्यापक के साथ अभिभावकों की शिकायत भी सुनने को मिल सकते हैं. व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन लगभग सामान्य ही व्यतीत होगा, काम के तनाव से मुक्त रहेंगे. युवा वर्ग को दूसरों की लड़ाई से खुद को दूर रखना है, क्योंकि बीच बचाव के चलते आपको चोट लग सकती है. घर में पेड़ पौधों लगाएं और उनकी देखरेख की जिम्मेदारी ले, प्रकृति से जुड़ना है. सेहत में छोटी से छोटी बीमारी का इलाज तत्काल ही कराएं अन्यथा समस्या बढ़ने में देर नहीं लगेगी.
मिथुन – इस राशि के लोगों के काम और व्यवहार की प्रशंसा सहकर्मी संग अधिकारी वर्ग भी करते हुए नजर आएंगे. जो लोग मैन्युफैक्चरिंग का काम करते है, उन्हें कहे अनुसार माल पूरा तैयार करना होगा अर्थात अपने वादे को किसी भी कीमत पर पूरा करना है. बड़े बुजुर्गों की बातों को अनसुना करना महंगा पड़ सकता है, हो सकता है कि आपको बाहर जाने देने से भी मना किया जाए. खर्चों के कारण बजट एकदम से बिगड़ सकता है, आगे के एक दो दिनों तक खर्च लगे ही रहेंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए शारीरिक कमजोरी व मानसिक बेचैनी के प्रभाव से निकलते हुए नजर आएंगे.
कर्क – कर्क राशि के लोगों को ईर्ष्यालुओं के साथ भी संबंध मधुर रखते हुए, अच्छा व्यवहार रखना होगा. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारी वर्ग को कुछ आर्थिक सहयोग की आवश्यकता पड़ सकती है. युवा वर्ग पार्टनर से कुछ खफा नजर आ सकते हैं, जिस कारण बातचीत पर भी स्टॉप लग सकता है. त्योहार का समय है इसलिए रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है, घर पर भीड़ भाड़ का माहौल बना रहेगा. सेहत में जो लोग मधुमेह रोगी है, उन्हें मीठे का सेवन बहुत सोच समझकर करना है.
सिंह – इस राशि के लोगों के सोचे गए कार्यों के पूरा न हो पाने से क्रोध कर्मचारियों पर उतार सकते हैं. जो लोग पार्टनरशिप में काम करते है, वह पहले से ही अपना लाभ अनुपात तय कर लें अन्यथा बाद में इन बातों को लेकर कुछ मतभेद होने की आशंका है. युवा वर्ग की बात करें दोस्त यार मिलकर किसी से मिलने या बाहर लंच/डिनर की योजना बना सकते हैं. घर का वातावरण खराब न हो इसलिए सभी के साथ विनम्रता से रहें, खासतौर पर आज के दिन संतान का कहा हुआ पूरा करने का प्रयास करें. स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो पूरा दिन लगभग सामान्य है, लेकिन बैठने के तरीके पर ध्यान रखना है पीठ दर्द व कमर दर्द होने की आशंका है.
कन्या – कन्या राशि के लोग अपने कर्तव्यों का पालन करने में कोई कोताही न बरते, काम अच्छे से करेंगे तभी तो अपनी अलग पहचान बना सकेंगे. जो लोग जनरल स्टोर का काम करते हैं, उनके लिए दिन अच्छा बीतने वाला है. युवा वर्ग को नकारात्मक विचारधारा का त्याग कर सकारात्मक सोच को महत्व देना है, इस समय आपका पॉजिटिव रहना बहुत जरूरी है. पिता की खराब सेहत आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है, जिसके चलते आप अपनी यात्रा का प्लान भी कैंसिल कर सकते हैं. स्वाद के चलते तले भुने भोजन का सेवन ज्यादा कर सकते हैं, जिस कारण पेट से जुड़ी कुछ समस्या से परेशान हो सकते हैं.
तुला – इस राशि के जो लोग डेटा ऑपरेटर की जॉब करते हैं, उन पर कार्यभार बढ़ सकता है. बिज़नेस करने वालों को बड़ा फायदा हो सकता है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ बदलाव करने की रूपरेखा तैयार हो सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग को लेट नाइट स्टडी करने से बचना है, लर्निंग के लिए ब्रह्म मुहूर्त का चुनाव करें इससे आपको लंबे समय के लिए याद रहेगा. जिम्मेदारियों का भार कुछ परेशान कर सकता है. परिवार की बढ़ती महत्वाकांक्षा को लेकर आप भी प्रयासरत रहेंगे. यदि सेहत ठीक नहीं लग रही है तो तंत्र मंत्र के चक्कर से बचते हुए, इलाज पर फोकस करें.
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के लोगों का ऑफिस में सभी के साथ कम्यूनिकेशन बनाए रखना जरूरी है, फिर चाहे वह किसी भी श्रेणी का कर्मचारी हो. निवेश के लिहाज से जमीन या मकान का विकल्प अच्छा है, दोनों ही चीजों में निवेश करना आपके लिए लाभदायक साबित होगा. युवा वर्ग को क्रोध को थोड़ा बैलेंस करके रखना होगा, अनावश्यक बातों पर क्रोध करके अपनी ऊर्जा को बर्बाद करने से बचाए. मां को नाराज न करें, क्योंकि उनकी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद आपके लिए अति आवश्यक है. संतान के खेलकूद के समय वहीं मौजूद रहें, क्योंकि उसके पैर में चोट लगने की आशंका है.
धनु – इस राशि के जो लोग ऑनलाइन क्लास एवं कोर्स करना चाह रहे हैं, उनके लिए दिन उपयुक्त है. फुटकर व्यापारियों को परिचित लोगों को ही उधार देना है, बाकी लोगों के साथ उधारी पर व्यापार करने से बचना है. युवा वर्ग का आत्मविश्वास उन्हें उनके मुकाम तक पहुंचने में पूरी मदद करेगा, बस आपको आखिरी तक हार नहीं माननी है. घर में सकारात्मक माहौल बनाए रखने के लिए पुरानी कड़वी यादों को रिश्तों के बीच न लाए. सेहत में शारीरिक कमजोरी महसूस हो सकती है, जिसका कारण अनियमित दिनचर्या भी हो सकती है, सेहत का ध्यान रखे.
मकर – मकर राशि के लोगों को दिल के बजाय दिमाग से सोचना है, यह समय प्रैक्टिकल होकर सोचने के लिए है. ऐसे व्यापारी जो स्पोर्टस से जुड़ा सामान बेचते है, उनके लिए दिन शुभ रहेगा, इसके साथ ही स्टॉक पर नजर रखें. युवा वर्ग को भरोसेमंद दोस्त के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, उनके साथ दिल की बात साझा करके काफी हल्कापन महसूस करेंगे. घर में चोरी या महंगी वस्तुओं के खराब होने की आशंका है, जिसके चलते आपको बड़ी आर्थिक चोट लगने की आशंका है. हेल्थ में आज के दिन दुर्घटना की आशंका है, लिहाजा वाहन चलाने और सड़क पर चलते वक्त सावधानी रखें.
कुंभ – इस राशि के जो लोग लिखने के शौकीन है या लेखक है, तो आपको कला को और मांजने की जरूरत है. जो लोग जन सेवा केंद्र से जुड़कर कार्य करते हैं, उन्हें सावधानी बरतनी है क्योंकि उनसे भूल होने की आशंका है. युवा वर्ग किसी भी तरह के फैसले लेने से पहले चाहे तो करीबी दोस्त या फिर पर बड़े भाई बहन के साथ भी विचार विमर्श जरूर करें. बातों को मन में रखने से अच्छा है, उसे कहकर दिल हल्का कर लें साथ ही गलतफहमी भी दूर करें. सेहत में बहुत ज्यादा ऊंची आवाज में बात करना या चिल्लाने से बचना है, क्योंकि गले पर जोर पड़ने से गला खराब हो सकता है.
मीन – मीन राशि के लोगों को प्रोजेक्ट में किसी और को भी जोड़ने की आवश्यकता महसूस हो सकती है. इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान बेचने वाले व्यापारियों को अच्छा लाभ होगा. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए विवाह योग्य लोगों की रिश्ते की बात आगे बढ़ सकती है. लंबे समय के बाद परिजनों संग समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा, उनसे बात करके आप काफी हल्का महसूस कर सकते हैं. सेहत में आपको रिलैक्स रहना है, बहुत ज्यादा तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है अन्यथा स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है.