मेष – ग्रहों की स्थिति मेष राशि के लोगों को बॉस की गुड बुक में जोड़ने का काम कर सकती है. जिन व्यापारियों ने उधारी लेकर काम शुरू किया था, वह जल्दी ही उधारी चुकाने में सफल होंगे. युवा वर्ग ने यदि किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है, तो उसमे विजेता बनने का भी लक्ष्य रखें और जमकर मेहनत करें. पिता के साथ ज्यादा समय व्यतीत करने का प्रयास करना होगा, उन्हें आपके सपोर्ट की जरूरत हो सकती है. सेहत में अस्थमा की बीमारी से पीड़ित लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
वृष – इस राशि के लोगों को महिला सहकर्मी का सपोर्ट मिलेगा, जो उनके कार्यों को पूरा करने में मदद करेगा. दवा व्यापारी स्टॉक पर नजर रखे, दुकान आया ग्राहक खाली हाथ लौट सकता है. अतीत की कड़वी यादे युवा वर्ग को आज पुनः अपनी गिरफ्त में ले सकती है, इससे बचकर रहें. घर के बड़े बुजुर्गों द्वारा आशीर्वाद व कोई मूल्यवान उपहार प्राप्त होने की संभावना है. हेल्थ में बालों की समस्या से परेशान हो सकते हैं, जिसमें सुधार को लेकर काफी एक्टिव नजर आएंगे.
मिथुन – मिथुन राशि के लोग निरंतर अपने काम पर शोध करते रहें, इसे और कैसे बेहतर बनाया जाए इस पर कार्य करते रहना चाहिए. पड़ोसी व्यापारी काम को लेकर काफी सक्रिय रहेंगे और वह आपके ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित और झुकाने का प्रयास करेंगे, इससे सचेत रहना है. अंतर्मुखी स्वभाव युवा वर्ग के लिए कई मुश्किल खड़ी कर सकता है, स्वभाव में धीरे-धीरे परिवर्तन लाना ही आपके लिए समझदारी होगी. पारिवारिक जिम्मेदारियों को लेकर थोड़े चिंतित नजर आ सकते हैं. सेहत में आज कुछ ऐसा हो सकता है जिसके चलते टिटनेस का इंजेक्शन लगवाना पड़ सकता है, जो भी कार्य करे वह सावधानी के साथ करें.
कर्क – इस राशि के लोगों का कार्यस्थल के प्रति समर्पित भाव, उनकी कार्यस्थल पर अलग पहचान बनाने में मदद करेगा. जो लोग पैतृक व्यापार चलाते हैं उन्हें अपने मन की करने से बचना है, यदि कारोबार में कुछ बदलाव चाहते भी है तो आपसी विचार विमर्श के बाद ही करें. कुछ नया करने की चाह युवा वर्ग को कर्मठ बनाएगी, अपने सपने को साकार करने के पूरे प्रयास करेंगे. घर के बुजुर्ग व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, जिस कारण जिम्मेदारी कुछ बढ़ सकती है. स्वस्थ रहने के लिए चिंता के घेरे से निकलना होगा, हृदय रोगी अपना ध्यान रखें.
सिंह – सिंह राशि के लोग कार्यस्थल पर सहयोग की भावना बढ़ाएं, साथ ही जूनियर स्टाफ के साथ अच्छा बर्ताव कर उन्हें खुश रखें. आज के दिन की बात करें तो व्यापारिक मामलों में अत्यधिक क्रोध आर्थिक हानि करा सकता है. सामाजिक कार्यों में आपकी अहम भूमिका हो सकती है, कोशिश करें अपनी उपस्थिति सही समय पर दर्ज कराएं. परिवार के सभी लोग वार्तालाप व मनोरंजन आदि करेंगे, यदि किसी का जन्मदिन है तो छोटा मोटा सेलिब्रेशन भी हो सकता है. कोशिश करें कि रात का भोजन हल्का हो ग्रहों की नकारात्मकता एसिडिटी जैसी समस्या देने वाली चल रही है.
कन्या – इस राशि के लोग ऑफिशियल जो भी कार्य करें उसको रिचेक जरूर कर लें ,कहीं ऐसा न हो जल्दबाजी के चलते कार्य में गुणवत्ता ही न हो. बिजनेस पार्टनर के साथ कुछ छोटी छोटी बातों को लेकर तू-तू मैं-मैं हो सकती है, मामले को गंभीरता से संभालें. युवा वर्ग को दिमाग खुला रखना है, क्योंकि किसी चालबाज के भ्रम जाल में फंसने की आशंका है. घर में कोई पारिवारिक विवाद है, तो त्योहार के मौके पर उसे खत्म करने का प्रयास करें, यदि आप कदम भी बढ़ाएंगे तो निःसंदेह वह लोग आपकी ओर चार कदम बढ़ाएंगे. सेहत से जुड़े जरूरी चेकअप करा लें, क्योंकि किसी बड़ी बीमारी के पनपने की आशंका है.
तुला – स्टाफ की कमी होने से तुला राशि के लोगों पर कार्यभार बढ़ेगा, इसके बाद भी आप अपने काम के साथ अन्य लोगों के कार्य को करते हुए नजर आएंगे. व्यापार में नए और अनुभवी लोगों की आवश्यकता महसूस हो सकती है, इस विचार पर तेजी से काम करना होगा अन्यथा आगे के काम प्रभावित हो सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग टीचर का सम्मान करें अन्यथा उनके क्रोध का सामना करना पड़ सकता है. माता-पिता के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी, आपकी ओर से घर में शांति भंग न हो इस बात पर भी ध्यान देना है. हेल्थ में यदि आपको आर्थराइटिस की समस्या है, तो उससे संबंधित दवाई खाना व व्यायाम करना न भूलें.
वृश्चिक – इस राशि के जिन लोगों के करियर में नौकरी से जुड़ी परेशानियां चल रही है, उसमें कुछ स्थितियां संभलती हुई नजर आ रही है. स्टेशनरी से संबंधित व्यापार करने वाले के काम कुछ मंद गति से चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. जो लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, वह पार्टनर से मिलने की योजना बना सकते हैं. घर में यदि संतान छोटी है या कोई बच्चा है, तो उसका ध्यान रखें, उसकी ओवर एक्टीवनेस उसको चोट पहुंचा सकती है. सेहत में आज फाइबरयुक्त भोजन लें, पानी का इस्तेमाल बढ़ाएं पाचन तंत्र दुरुस्त रखना होगा.
धनु – धनु राशि के जिन लोगों के हाथ में कार्यालय की वित्तीय डिपार्टमेंट को संभालने की जिम्मेदारी है, उनसे कोई बड़ी चूक हो सकती है. ग्रहों की स्थिति देखते हुए टेक्सटाइल से जुड़े कारोबारियों को लाभ की पूरी संभावना है. युवा वर्ग की बात करें तो योग और प्राणायाम में रुझान बढ़ रहा है तो जरूर अपनाएं. बड़े भाई के साथ तालमेल बनाकर रखने की जरूरत होगी, नकारात्मक प्रभाव संबंधों में खटास ला सकता है. आंखों के विकारों के प्रति अलर्ट रहना होगा, खासकर बाएं आंख से संबंधित दिक्कतें रहेंगी.
मकर – इस राशि के जिन लोगों की बाहर घूमने की योजना है, वह अपना काम एडवांस में पूरा करके रखें तभी आपको बॉस की ओर से छुट्टी की मंजूरी मिल सकेगी. व्यापारी वर्ग के लिए दिन सामान्य रहेगा, आज समय पर काम समाप्त करके घर पहुंच सकेंगे. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य रहेगा, लेकिन फोकस नहीं खोने दें. संतान के साथ कुछ समय बिताएं, यदि वह बड़ी हैं तो उनसे महत्वपूर्ण विषयों पर बात करें. शारीरिक कमजोरी जैसी समस्याएं होने की आशंका है, दिनचर्या को बदलते मौसम के अनुसार थोड़ा परिवर्तित करना होगा.
कुंभ – कुंभ राशि के लोगों को जूनियर के कार्यों की जांच पड़ताल का कार्य सौंपा जा सकता है, जिसे आप बखूबी निभाते हुए नजर आएंगे. कारोबार के विज्ञापन के लिए समय उत्तम है, माउथ पब्लिसिटी का सहारा लेना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. युवा वर्ग ने अभी तक जो भी बचत करके रखी हुई थी, वह सब किसी यात्रा पर खर्च कर सकते हैं. घर में वृद्ध के नेतृत्व में कार्य करने में अधिक आनंद अनुभव होगा, उनके सानिध्य में रहना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. सेहत संबंधित मामलों में खान-पान में लापरवाही हो सकती है, जो सेहत के लिए नुक़सानदेह है.
मीन – इस राशि के कर्मक्षेत्र की बात करे तो कार्य को नवीन तरीके से करने का प्रयास करने वाले उच्चाधिकारियों से सलाह अवश्य लें. ग्रहों की स्थिति ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले लोगों के लिए अच्छे संकेत लेकर आई है, लगातार एक के बाद एक कई काम मिलेंगे. युवा वर्ग दोस्तों का साथ पाकर देर रात तक मनोरंजन करते हुए नजर आ सकते हैं. परिवार संग किसी धार्मिक स्थल पर जाने की योजना बन सकती है, लेकिन यदि संतान बहुत छोटी हो तो यात्रा से परहेज करने की सलाह दी जाती है. महिलाओं की हार्मोनल समस्या बढ़ सकती है, जिसके चलते स्किन और हेयर प्रॉब्लम बढ़ सकती है.