Breaking News

Aaj Ka Rashifal 14 February: गृह नक्षत्रो के अनुसार सिंह समेत इन राशि वालों के खुलेंगे आय के नए रास्ते, आज का दिन आपका कैसा रहेगा जानने के लिए पढ़े मेष से लेकर मीन तक के जातको का आज का राशिफल.

मेष (Aries)

आज कार्य क्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. सत्ता शासन में बैठे लोगों से घनिष्ठता बढ़ेगी. कार्य क्षेत्र के प्रति अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. सहयोगियों के साथ मिलकर कार्य करने से स्थिति में सुधार होगा. बनते बनते कार्यों में विघ्न बाधाएं आएंगे. पहले से सोचे समझे कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. सगे संबंधियों मित्रों की ओर से सहयोग बढ़ेगा. राजनीतिक क्षेत्र में संलग्न लोगों को किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान मिल सकती है. यात्रा करते समय कीमती सामान का ध्यान रखें. वह गुम अथवा चोरी हो सकता है. व्यापार में जीवनसाथी का विशेष सहयोग प्राप्त होगा. भूमि, भवन ,वाहन आपके क्रय विक्रय के कार्य में लगे लोगों को लाभ होगा. बौद्धिक कार्य में अभिरुचि बढ़ेगी. खेलकूद प्रतियोगिता में आपकी मेहनत रंग लाएगी. आपको सफलता प्राप्त होगी.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज व्यापार में अच्छी आमदनी होने के संकेत मिल रहे हैं. किसी महत्वपूर्ण कार्य में आ रही बाधा दूर होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा दूर होगी. जिससे आपको रुका हुआ धन प्राप्त होगा. भोग विलास की वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं. परिवार में किसी अतिथि के आने से घर खर्च बड़ा चढ़ा रहेगा. जुआ सट्टा खेलने से बचें.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का आदर करें. संदेहास्पद पद स्थिति से बचें. दांपत्य जीवन में परस्पर एक दूसरे के प्रति प्रेम आकर्षण बढ़ेगा. परिवार में सुख सौहार्द का माहौल रहेगा. संतान की ओर से सुख एवं सहयोग प्राप्त होगा. परिवार में किसी नए सदस्य के आगमन से खुशियों का संचार होगा. किसी अभिनेत्र से भेंट हो सकती है. आध्यात्मिक कार्यों में अभिरुचि बढ़ेगी.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर समस्या होने की संभावना कम है. पूर्व से चले आ रहे किसी रोग में राहत रहेगी. मौसम संबंधी रोग होने पर सावधानी बरतें. तुरंत उपचार कराएं. सर दर्द ,ज्वर तथा पेट से संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूक रहे. अपनी दिनचर्या को अनुशासित रखने की कोशिश करें.

उपाय :- आज मंगल मंत्र का 108 बार लाल चंदन की माला पर जाप करें. लाल चंदन का तिलक लगाए.

वृषभ (Taurus)

आज दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. कार्यक्षेत्र में अपनी कार्य क्षमता को विकसित करने का प्रयास करें. किसी से तर्क वितर्क न करें. अपने कार्य की ओर अधिक ध्यान दें. राजनीतिक उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी. क्रोध से बचें. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. सामाजिक कार्यों में अभिरुचि बढ़ेगी. अपने महत्वपूर्ण कार्यों में सोच समझकर निर्णय लें किसी के बहकावे में न आए. शत्रु पक्ष से सावधान रहें. अपने महत्वपूर्ण कार्य को सार्वजनिक ना करें. नकारात्मक सोच को अधिक न बढ़ने दे. किसी पुराने संपत्ति संबंधी विवाद से छुटकारा मिलेगा. परिवार में उत्पन्न तनाव दूर होगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सार्थक सिद्ध होंगे. व्यापार में नए अनुबंध होने से व्याहारिक स्थिति सुधरेगी. प्रचुर मात्रा में धन प्राप्त होगा. धन के आय स्रोतों को बढ़ाने का प्रयास करें. आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. धन का सदुपयोग करने की कोशिश करें. संपत्ति संबंधी क्रय विक्रय में जल्दबाजी न करें. किसी सामाजिक कार्य पर दिखावे के लिए अधिक धन खर्च करने से बचें. संतान की उच्च शिक्षा पर जमा पूंजी खर्च हो सकती है.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंधों में परस्पर एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें. सामाजिक मर्यादा का ध्यान रखें. प्रेम संबंधों में अत्यधिक झोखिम लेना घातक सिद्ध हो सकता है. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के मध्य सुख सहयोग बना रहेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ तालमेल बढ़ेगा. किसी अनजान व्यक्ति पर यकायक आंख बंद कर भरोसा ना करें. धोखा हो सकता है. संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेगा. किसी आध्यात्मिक कार्यक्रम में परिवार सहित सहभागिता करेंगे.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य संबंधी कोई विशेष परेशानी होने की संभावना कम है. आमतौर पर आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. घुटनों संबंधी समस्या को लेकर कुछ परेशानी हो सकती है. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. नस नाड़ियों से संबंधित शारीरिक थकान आदि से बचने की कोशिश करें. शारीरिक व्यायाम पर ध्यान दें. हल्का व्यायाम करते रहें. नींद पूरी ले.

उपाय :- आज देवी लक्ष्मी जी के समक्ष कपूर अथवा घी का दीपक जलाएं.

मिथुन (Gemini)

आज दिन की शुरुआत व्यर्थ भागदौड़ के साथ हो सकती है. आज कार्य क्षेत्र में सहयोगी का अपेक्षित सहयोग न मिलने से आपस में कहा सुनी हो सकती है. उतार-चढ़ाव युक्त समय होने की संभावना रहेगी. बनते बनते कार्यों में बाधाएं आ सकती है. विरोधी पक्ष आपकी कमजोरी लाभ उठाने की कोशिश करेंगे. सावधानी बरतें. अपनी समस्याओं का स्वयं समाधान करने का प्रयास करें. आजीविका के संबंध में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. धैर्य पूर्वक कार्य करें. व्यापार करने वाले लोग भविष्य की योजना बनाकर कार्य करें. नवीन व्यापार अथवा उद्योग शुरू कर सकते हैं. किसी पुराने व्यापार को पुनः शुरू करने की योजना बन सकती है. इस दिशा में सोच समझकर परिजनों की सहमति से कदम आगे बढ़ाएं. खेलकूद प्रतियोगिता में कोई मित्र विशेष सहयोगी सिद्ध होगा. विद्यार्थी वर्ग को अध्ययन में आ रही बाधा से मुक्ति मिलेगी.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज व्यापार में आमदनी कम खर्च अधिक होगा. सुख उपभोग की वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न हो सकता है. वाहन खरीदने की योजना बनेगी. पुरानी संपत्ति खरीदने के लिए प्रयासरत रहेंगे. अनावश्यक धन खर्च से बचें. आर्थिक चिंता बढ़ सकती है. भूमि ,भवन, वाहन आदि के क्रय विक्रय से धन लाभ होगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंधों में समझदारी पूर्वक कोई बड़ा निर्णय लें. अन्यथा परेशानियां बढ़ सकती है. अधिक भावुकता से बचें. दांपत्य जीवन में एक दूसरे की भावनाओं का आदर करें. दूसरों के बहकावे में न आएं. परस्पर तालमेल को न बिगड़ने दें. संतान सुख में वृद्धि होगी. ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. किसी साथी से वार्ता हो सकती है. अत्यधिक प्रेम संबंधों में न पढ़े. सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को अधिक न बढ़ने दें. शारीरिक स्वास्थ्य की अपेक्षा मानसिक स्वास्थ्य पर भी अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. अपने को अधिक व्यस्त रखें. खान-पान का विशेष ध्यान रखें. आराम करें. किसी गंभीर रोग से ग्रसित रोगियों को अपनी दवाइयां समय से लेनी होगी. और परहेज करनी होगी. अन्यथा आपका रोग पुनः बिगड़ सकता हैं.

उपाय :- आज मीठा भोजन गरीबों को खिलाएं.

कर्क (Cancer)

आज ग्रह गोचर के अनुसार समय सामान्य लाभ उन्नति दायक रहेगा. धीमी गति से कार्य बनने के योग बनेंगे. नकारात्मक सोच से बचने की कोशिश करें. विरोधियों की गतिविधियों पर ध्यान दें. अनावश्यक तर्क वितर्क से बचें. वाणी पर संयम रखें. अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं पर अपना ध्यान केंद्रित करें. मन को इधर-उधर न भटकने दें. कार्यक्षेत्र में अधिक परिश्रम करने से स्थिति में सुधार होगा. क्रोध पर नियंत्रण रखें. व्यवसाय से जुड़े हुए व्यक्तियों को अधिक भावुकता से बचने की आवश्यकता रहेगी. स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा. विद्यार्थी वर्ग को परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होगी. रोजगार की तलाश पूरी होगी. कला अभिनय के क्षेत्र से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सम्मान मिल सकता है.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज आर्थिक मामलों में अपनी निजी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर कदम उठाएं. पैतृक संपत्ति संबंधी कार्यों के संबंध में बातचीत चलेगी. अपने ऊपर विश्वास करें. किसी के दबाव में आकर जल्दबाजी में कोई निर्णय न ले. कोई कीमती वस्तु गुम अथवा चोरी हो सकती है. जिससे बड़ी धन हानि होने का संकेत मिल रहा है. अतः विशेष सावधानी बरतें. भोग विलास पर अधिक धन खर्च कर सकते हैं. अतः इस प्रकार की फिजूल खर्ची आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकती है.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंधों में अपने निजी स्वार्थ को छोड़कर एक दूसरे के बारे में सोचें. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच समान रूप से मतभेद रहेंगे. एक दूसरे के सकारात्मक सोच रखें. क्रोध न करें. किसी परिजन को लेकर मन में कुछ शक एवं संदेह बना रहेगा. जिससे संबंधों में दूरियों का आभास होगा. किसी भी शक संदेह को बैठकर बातचीत के माध्यम से दूर करें . प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य संबंधी छोटी-छोटी परेशानियां रहेगी. भोजन की वस्तुओं में संयम बरते. विशेष रूप से यात्रा करते समय स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दें. किसी पुराने रोग से ग्रसित रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिलेगी. स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर आप घर आ सकते हैं. आपके मन में सकारात्मकता बढ़ेगी. हल्का व्यायाम करते रहे. सकारात्मक रहे. नींद पूरी ले.

उपाय :- आज बहते हुए पानी में गुड़ को बहाएं. तांबे के पात्र का दान करें.

सिंह (Leo)

आज कार्यक्षेत्र में आने वाली बाधाएं कम होगी. आप अपनी कार्य कौशल से लोगों को प्रभावित करेंगे. व्यवसाय क्षेत्र में शुभ संकेत प्राप्त होंगे. किसी तरह की जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें. सामाजिक मान प्रतिष्ठा के लिए अधिक प्रयास करना पड़ेगा. राजनीतिक क्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगेगी. खेलकूद प्रतियोगिता में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. किसी अनजान व्यक्ति पर आंख बंद कर भरोसा न करें. अन्यथा धोखा हो सकता है. परिवार में आपकी भावनाओं को परिजनों की सहमति प्राप्त हो सकती है और आपकी बातों को ध्यान से सुना जा सकता है. जिससे आपको बेहद गर्व का अनुभव होगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज संपत्ति संबंधी क्रय विक्रय की दृष्टि से यह समय अधिकांश रूप से सकारात्मक रहेगा. नवीन वाहन खरीदने के योग बन सकते हैं. धन के लेनदेन में अधिक सावधानी बरतें. पहले से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में कोई मित्र विशेष सहयोगी सिद्ध होगा. आय के नए स्रोत खुलने से आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी. वस्त्र आभूषण की खरीदारी कर सकते हैं.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंधों में परस्पर संबंधों में एक दूसरे के हस्तक्षेप के कारण तनाव आ सकता है. संयम रखें. बहकावे में न आए. अपने साथी पर शक संदेह करने से बचें. किसी तीसरे व्यक्ति के कारण प्रेम संबंधों में तनाव उत्पन्न हो सकता है. दांपत्य जीवन में साथी के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे. जीवनसाथी से सुख एवं सहयोग प्राप्त होगा. आपके संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. जीवनसाथी की भावनाओं को समझने का प्रयास करें. छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव हो सकता है. क्रोध से बचें. पारिवारिक कार्यक्रम में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त होगा. किसी मित्र का परिवार सहित आपके घर आगमन हो सकता है.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं कम होगी. अपने को किसी कार्य में व्यस्त रखें. खाली न बैठे. अन्यथा मानसिक तनाव बढ़ सकता है. पेट संबंधी समस्या को हल्के में न ले. पेट संबंधी समस्या होने पर तुरंत उपचार कराएं. अन्यथा आपको अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता है. शराब का सेवन कर वाहन न चलाएं अन्यथा चोट लग सकती है.

उपाय :- आज दुर्गा सप्तशती का पाठ करें अथवा कराएं. पेठा ,कद्दू ,धर्म स्थान में दान करें.

कन्या (Virgo)

आज ग्रह गोचर के अनुसार समय सामान लाभ उन्नति कारक रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यों में संघर्ष बना रहेगा. किसी अधूरे कार्य के बनने के संकेत प्राप्त होंगे. धीरे-धीरे कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी. नौकरी करने वाले व्यक्तियों को अधिक परिश्रम करने से स्थिति में सुधार होगा. व्यापार से जुड़े हुए व्यक्तियों का अचानक लाभ होने की संभावना रहेगी. किसी व्यापारिक योजना में साझेदारी करने का आमंत्रण मिल सकता है. इस दिशा में सोच समझकर कदम उठाएं. सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को किसी जोखिमपूर्ण कार्य में सफलता मिल सकती है. जिससे आपके साहस एवं पराक्रम की सराहना होगी. नवीन वाहन खरीदने का विचार बन सकता है.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज आर्थिक मामलों पर विशेष शुभ प्रभाव पड़ेगा. धन की आमदनी बनी रहेगी. लेकिन यदा कदा धन खर्च भी अधिक हो सकता है. मकान खरीदने अथवा बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे. लेकिन इस संबंध में सोच समझ कर ही कोई बड़ा निर्णय लें. किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए रखा हुआ धन किसी परिजन के यकायक बीमार होने पर खर्च हो सकता है. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंधों में भावनात्मक लगाव की कमी रहेगी. जिसके कारण शीघ्र मतभेद होंगे. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के मध्य तालमेल बना रहेगा. बच्चों की पढ़ाई लिखाई के संबंध में चिंता बढ़ सकती है. किसी प्रियजन के जाने से आंखों के आंसू रुक सकते. जिसे बाद में आपको पर पछतावा होगा. अतः अपनी वाणी और क्रोध पर संयम रखें. किसी के बहकावे में न आए. कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ से विशेष सहयोग मिलेगा. जिससे आपकी आत्मीयता बढ़ेगी.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य संबंधी छोटी-छोटी समस्या रहेगी. रक्त, वात, पित्त संबंधी रोगों के प्रति सावधानी रखें. तनाव से बचें. शारीरिक व्यायाम आदि करते रहें. यात्रा करते समय स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी अनजान व्यक्ति से कुछ भी लेकर न खाएं न पिए. अन्यथा धोखा हो सकता है. और आपकी स्थिति खराब हो सकती है. आपको अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता है. अतः विशेष सावधानी इस दिशा में बरतें.

उपाय :- आज दूध बहते हुए पानी में बहाएं. अपने पूर्वजों का ध्यान करते रहें.

तुला (Libra)

आज ग्रह गोचर के अनुसार समय अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र में कोई ऐसी घटना घट सकती है जिससे आपके वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रसन्न होंगे. आपके कार्यों की सराहना करेंगे. राजनीतिक क्षेत्र में किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान कमान मिल सकती है. उच्च पदस्थ लोगों से मुलाकात होगी. उनका मार्गदर्शन प्राप्त होगा. शत्रु पक्ष आपकी गतिविधियों पर नजर रखेगी. इस संबंध में सावधानी रखें. सामाजिक मान प्रतिष्ठा के क्षेत्र में उच्च लोगों से नए संपर्क बनेंगे. कार्यक्षेत्र में आप नई आशा और जोश के साथ कार्य करेंगे. लोग आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे. भविष्य में इसके लाभकारी सुखद परिणाम प्राप्त होंगे. व्यापार में परिजनों एवं मित्रों का सहयोग मिलेगा. व्यापार की स्थिति सुधरेगी. नवीन निर्माण संबंधी कार्य में संलग्न रहेंगे. किसी पुराने कोर्ट कचहरी के मामले में कोई उच्च पदस्थ व्यक्ति विशेष सहयोगी सिद्ध होगा. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन संबंधी कार्यों में मन लगाने की बजाएं इधर-उधर की बातों में अधिक व्यस्त रहेंगे.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास न काफी सिद्ध होंगे. अपेक्षित आमदनी न होने से मन कुछ कखिन्न रहेगा. नवीन संपत्ति के क्रय विक्रय के संबंध में विचार बना सकते हैं. धन की आमदनी के साथ-साथ व्यय भी अधिक होगा. अतः किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए धन का इंतजाम करने में आपको मशक्कत करनी पड़ सकती है. परिवार का खर्च बढ़ा चढ़ा रहेगा. फिजूल खर्ची से बचें.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंधों में प्रेम प्रसंग में तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी की ओर से सुख सहयोग में वृद्धि होगी. संतान पक्ष की ओर से मन में थोड़ी चिंता बढ़ सकती है. अविवाहित लोगों को मनपसंद जीवन साथी मिल सकता है. जीवन साथी से वार्ता कर प्रसन्नता का अनुभव होगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य संबंधी विशेष परेशानी आदि होने की संभावना कम रहेगी. मन में प्रसन्नता बढ़ेगी. शारीरिक व्यायाम, योग,ध्यान के प्रति अवरुचि बढ़ सकती है. नियमित योग, व्यायाम आदि करते रहें. खुश रहें. मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग ना करें. देर रात तक जागने से अनिद्रा रोग हो सकता है.

उपाय :- आज हर वस्त्र का दान करें. सुर्ख वाला तांबे का पैसा पानी में बहाएं.

वृश्चिक (Scorpio)

आज कर क्षेत्र में कोई सुखद घटना घट सकती है. नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाहे स्थान पर तैनाती मिल सकती है. विरोधी पक्ष आपके किए हुए कार्य का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे. इस संबंध में विशेष सावधानी रखें. राजनीतिक क्षेत्र में संघर्ष पूर्ण स्थिति बन सकती है. निजी व्यवसाय करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. नौकरी के क्षेत्र में व्यक्तियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. सत्ता शासन में बैठे किसी व्यक्ति से निकटता का लाभ मिलेगा. सामाजिक कार्यों में व्यस्तता अधिक रहेगी. अपने व्यापार पर ध्यान देने की आवश्यकता है. अन्यथा आपके व्यापार में बाधा उत्पन्न हो सकती है. परिवार में वरिष्ठ परिजनों को लेकर अकारण कहा सुनी हो सकती है. जिससे आपका मन खिन्न रहेगा. रोजी रोजगार की तलाश में घर से दूर जाना पड़ सकता है. नौकरी के लिए दिए गए साक्षात्कार एवं परीक्षा में सफलता मिलने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज व्यापार में आमदनी अच्छी होने के संकेत मिल रहे हैं. आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी. उधार दिया गया धन वापस मिल सकता है. भूमि, मकान ,वाहन आदि खरीदने की योजना बन सकती है. इस संबंध में मित्रों के द्वारा सहयोग प्राप्त होगा. धन के लेनदेन में सतर्कता बनाए रखें. परिवार में कोई बड़ा खर्च सामने आ सकता है. किसी मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा बना सकती है. शेयर, लॉटरी, दलाली से धन प्राप्त होने के संकेत मिल रहे हैं.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंधों में आई दूरियां समाप्त होगी. साथी के साथ सुखद समय व्यतीत होगा. मन प्रसन्न रहेगा. दांपत्य जीवन पति-पत्नी के बीच मधुर संबंधों में कमी आ सकती है. संदेहास्पद स्थितियों से बचें. किसी पुराने प्रिमिजन से भेंट हो सकती है. जिससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. संतान सुख में वृद्धि होगी. किसी अभिन्न मित्र से भेंट हो सकती है. मनोरंजन का लुफ्त उठाएंगे.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य में कुछ गिरावट रहेगी. चक्कर, उल्टी, पेट संबंधित बीमारियों के प्रति सावधानी बरतें. भोज्य पदार्थों में परहेज करें. अपने को हर समय तनाव मुक्त रखने की कोशिश करें. हड्डी संबंधी समस्या को हल्के में न लें. हड्डी संबंधी कोई समस्या हो तो तुरंत उसका उपचार करते. योग ,व्यायाम आदि करते रहे. सुबह का घूमना जारी रखें.

उपाय :- आज काले रंग की वस्तुओं का दान करें. निर्धन असहाय लोगों की यथा संभव सहायता करें. सर पर तेल अवश्य लगाएं.

धनु (Sagittarius)

आज ग्रह गोचर आपके लिए अधिकांश का समान रूप से शुभ होने की संभावना रहेगी. व्यापार के क्षेत्र में जुड़े हुए लोगों को अपनी समस्याओं का शांतिपूर्वक समाधान निकालना चाहिए. राजनीति क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अपनी कार्य क्षमता में वृद्धि करने की आवश्यकता रहेगी. राजनीतिक क्षेत्र में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. नौकरी में पदोन्नति होगी. नवीन व्यापार शुरू करने की योजना को गुप्त रूप से आगे बढ़ाएं. अन्यथा विरोधी अथवा शत्रु उसमें बाधक सिद्ध हो सकते हैं. सफलता मिलने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं. आज आपकी कोई महत्वाकांक्षा पूरी होगी.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज व्यापार में आमदनी बढ़ाने के प्रयास सार्थक सिद्ध होंगे. अच्छी आमदनियों के होने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं. नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता का लाभ मिलेगा. लोगों को कुछ कठिनाई के सामना करना पड़ेगा. अत्यधिक धन उधार देने से बचें. पैतृक संपत्ति संबंधी बंटवारे के संबंध में वार्ता हो सकती है. पहले से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. अनावश्यक धन खर्च पर नियंत्रण रखें.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंधों में परस्पर एक दूसरे संग सहयोगात्मक व्यवहार बनाने की आवश्यकता रहेगी. क्रोध से बचें. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी का एक दूसरे के प्रति सुख सौहार्द बढ़ेगा. अपनी भावनाओं को सकारात्मक बनाए रखें. किसी प्रियजन से भेंट होगी. कोई अधूरा कार्य पूरा हो सकता है. परिवार में किसी नए सदस्य के आगमन से खुशियों का संचार होगा. मित्रों के साथ तीर्थ यात्रा अथवा पर्यटन का लुफ्त उठाएंगे.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को सावधान रहें. विशेष रूप से ज्वर, वाक, पित्त संबंधी बीमारियों से सावधान रहें. हड्डी संबंधी रोग होने पर तुरंत उपचार कराएं. नियमित योग ,व्यायाम करते रहें. मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग ना करें. अन्यथा अनिद्रा रोग के शिकार हो सकते हैं.

उपाय :- किसी खाली पड़े मंदिर में पूजा प्रसाद की व्यवस्था बनाएं.

मकर (Capricorn)

आज महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष के बाद सफलता प्राप्त होने की संभावना रहेगी. किसी के बहकावे में ना आए. अपनी बुद्धि विवेक से कार्य करें. सामाजिक गतिविधियों प्रति रुझान बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में अनावश्यक दबाव बढ़ सकता है. तालमेल युक्त व्यवहार बनाए रखें. दूसरों के बहकावे में न आए. अपने कार्य में निष्ठा पूर्वक लगे रहे. किसी पुराने विवाद में किसी वरिष्ठ परिजन के हस्तक्षेप से सुलह हो सकती है. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेशी यात्रा पर जाने के संकेत मिल रहे हैं.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. पैतृक धन संपत्ति मिलने की संभावना है. भूमि, भवन, वाहन आदि के क्रय विक्रय संबंधी मामलों में सावधानी बरते. अधिक शीघ्रता में कोई बड़ा निर्णय न लें. अन्यथा आपको कर्ज लेना पड़ सकता है. आर्थिक क्षेत्र में किए गए कुछ प्रयासों में सफलता मिलेगी.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंधों के क्षेत्र में बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. अपने धैर्य को कम न होने दें. दांपत्य जीवन में घरेलू समस्याओं के चलते आपसी तालमेल में कमी हो सकती है. क्रोध से बचें. किसी साथी से प्रेम प्रस्ताव मिलने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं. मित्रजनों के साथ आत्मीयता का भाव बढ़ेगा. भाई बहनों की ओर से सुख एवं सहयोग प्राप्त होगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर समस्या होने की संभावना कम है. आमतौर पर आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. खाने पीने की वस्तुओं में परहेज रखें. सुपाच्य भोजन करें. यात्रा करते समय स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. किसी पुराने रोग से छुटकारा मिलेगा. शरीर बल एवं मनोबल में वृद्धि होगी. नियमित योग, व्यायाम, करते रहें और सकारात्मक रहे.

उपाय :- आज किसी अनजान व्यक्ति को अपने पुराने गर्म कपड़े दान करें.

कुंभ (Aquarius)

आज ग्रह गोचर के अनुसार समय उतार-चढ़ाव युक्त रहेगा. सफलता प्राप्त होगी. संबंधियों एवं मित्रों की ओर से अपेक्षित सहयोग प्राप्त होगा. लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे. कार्यक्षेत्र के प्रति अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. सहयोगियों के साथ मिलकर कार्य करने की स्थिति में सुधार होगा. नौकरी में पदोन्नति होगी. सत्ता शासन का लाभ मिलेगा. राजनीतिक क्षेत्र में लोगों को कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अथवा पद मिल सकता है. जिससे समाज में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. सामाजिक कार्यों में बढ़कर भागीदारी करेंगे. व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. विद्यार्थी वर्क को विद्या अध्ययन संबंधी समस्या से छुटकारा मिलेगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज अपनी परिस्थितियों को देखकर ही पूंजी निवेश आदि करें. अन्यथा हानि हो सकती है. मकान खरीदने की योजना बनेगी. किसी कीमती वस्तु को खरीद सकते हैं. सामाजिक कार्यों पर दिखाने के लिए धन खर्च करने से बचें. जुआ सट्टा खेलने से बचें. लॉटरी, दलाली से धन प्राप्त हो सकता है.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंध में एक दूसरे की भावनाओं का आदर करें. प्रेम संबंधों में सत्संग करने से साथी से कहा सुनी हो सकती है. दांपत्य जीवन में एक दूसरे के प्रति प्रेम आकर्षण बढ़ेगा. परिवार में सुख सौहार्द पूर्ण माहौल रहेगा. संतान की ओर से अपेक्षित सहयोग प्राप्त होगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न हो सकता है.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी. सिर दर्द, ज्वार तथा पेट से संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूक करें. अपनी दिनचर्या को अनुशासित रखने की कोशिश करें. खानपान में सावधानी बरते. सुबह-शाम व्यायाम करें. इससे स्वास्थ्य ठीक रहेगा. पौष्टिक भोजन लें.

उपाय :- आज काले कुत्ते को तेल की चुपड़ी रोटी खिलाएं.

मीन (Pisces)

आज कार्य क्षेत्र में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी. क्रोध से बचें. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. अपने महत्वपूर्ण कार्यों में सोच समझकर निर्णय लें. किसी के बहकावे में न आएं. अपनी कार्य क्षमता को बढ़ाने का प्रयास करें. किसी से तर्क प्रक न करें. अपने कार्य क्षेत्र की ओर अधिक ध्यान दें. राजनीतिक क्षेत्र लोगों को किसी उच्च सदस्य मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा. रोजगार की तलाश पूरी होगी. विद्यार्थी वर्ग को परीक्षा प्रतियोगिता से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज व्यापार में आय कम व्यय अधिक होगा. घर एवं व्यापार के स्थल की साज सज्जा पर अधिक धन खर्च करेंगे. आर्थिक समस्याओं का समाधान करना पड़ेगा. धन का सदुपयोग करने की कोशिश करें. संपत्ति संबंधी क्रय विक्रय में जल्दबाजी न करें. कोई कीमती वस्तु अनजान व्यक्ति को देने से विचार अवश्य करें.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंधों में परस्पर एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें. सामाजिक मर्यादा का ध्यान रखें. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के मध्य एक दूसरे के साथ सुख सहयोग बना रहेगा. किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है. अविवाहित लोगों का विवाह से शुभ संबंधित समाचार मिलेगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. शारीरिक थकान आदि से बचने की कोशिश करें. शारीरिक व्यायाम पर ध्यान दें. स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तुरंत उपचार कराएं. अस्पताल में गंभीर रोगों से ग्रसित भर्ती मरीज स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर घर वापस आएंगे.

उपाय :- आज कच्चे कोयले पानी में बहाएं.

About admin

admin

Check Also

Aaj Ka Rashifal 19 February: गृह नक्षत्रो के अनुसार गणपति बप्पा की कृपा से आज का दिन आपका कैसा रहेगा जानने के लिए पढ़े, मेष से लेकर मीन तक के जातको का आज का राशिफल.

मेष (Aries) आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है. नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *