Breaking News

Aaj Ka rashifal 12 February: ग्रह-नक्षत्रों की दृष्टि से आज का दिन कई राशियों से लिए शुभ रहेगा और इनका भाग्य सितारों की तरह चमकेगा, जानें आज का राशिफल.

ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बता रही है कि, आज कर्क राशि वाले आज गुस्से पर काबू रखें . तुला राशि वालों को आज अज्ञात भय सता सकता है. वृश्चिक राशि वालों के प्रेम की स्थिति मध्यम रहेगी. वहीं कुंभ राशि वाले आज किसी तरह का रिस्क लेने से बचें. आज सोमवार, 12 फरवरी का दिन मेष से लेकर मीन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा, आइये जानते हैं –

मेष (Aries)-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी. ननिहाल पक्ष से कुछ जुड़ाव महसूस करेंगे. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम की स्थिति थोड़ी दूरी वाली होगी. व्यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे. उपाय- हरी वस्तु का दान करें.
वृषभ (Taurus)-विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है. खासकर जो वाणिज्य, अर्थशास्त्र और कृषि विज्ञान की पढ़ाई करते हैं, उनके लिए अच्छा है. स्वास्थ्य मध्यम है. प्रेम में भावनाओं पर काबू रखें अन्यथा तू-तू, मैं-मैं हो सकती है. व्यापार आपका सही चल रहा है. उपाय- भगवान गणेश की वंदना करें.
मिथुन (Gemini)-भौतिक सुख संपदा में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य ठीक-ठाक, प्रेम की स्थिति अच्छी होगी. व्यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चल रहे हैं. उपाय- हरी वस्तु पास रखें.
कर्क (Cancer)-उग्रता पर काबू रखें. उर्जा का संचार होगा. चीजों में सामंजस्य बनाकर चलें। प्रेम और व्यापार में अभी उलझिए मत. उपाय- बजरंग बली की अराधना करें.
सिंह (Leo)-अभी जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं. वाणी पर नियंत्रण रखें. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार सही चलता रहेगा. कोई समस्या की बात नहीं है. उपाय- हरी वस्तु का दान करें.
कन्या (Virgo)-सितारों की तरह चमकेंगे. जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्धता रहेगी. स्वास्थ्य अच्छा, प्रेम और व्यापार भी सही चल रहा है. उपाय- लाल वस्तु का दान करें.
तुला (Libra)-मन परेशान रहेगा. अज्ञात भय से ग्रसित रहेंगे. स्वास्थ्य करीब-करीब ठीक है. मन परेशान रहेगा. व्यापार और प्रेम सही चलता रहेगा. उपाय- हरी वस्तु पास रखें.
वृश्चिक (Scorpio)-आर्थिक मामले सुलझेंगे. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम की स्थिति मध्यम है. उपाय- हरी वस्तु का दान करें.
धनु (Sagittarius)-शासन-सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. व्यापारिक लाभ मिलेगा. पैतृक सम्पत्ति की स्थिति अच्छी होगी. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम और व्यापार की स्थिति अच्छी होगी. उपाय- काली वस्तु का दान करें.
मकर (Capricorn)-पूरे सप्ताह अच्छी स्थिति है. सारी स्थितियां ठीक हैं. प्रेम, स्वास्थ्य, व्यापार अच्छा है. भाग्य साथ देगा. धार्मिक बने रहेंगे. उपाय- गणेश जी की अराधना करें.
कुंभ (Aquarius)-जोखिम भरा समय है. किसी तरह का कोई रिस्क न लें. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार किसी चीज में रिस्क न लें. बस एक दिन जाने दीजिए. बाकी सब ठीक है. अभी कोई नई शुरुआत न करें. उपाय- हरी वस्तु पास रखें और गणेश जी की वंदना करें.
मीन (Pisces)-जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात रहेगी. रोजगार के नए अवसर आएंगे. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम, व्यापार बहुत बढि़या है. उपाय- गणेश जी की अराधना करें.

About Manish Shukla

Manish Shukla
मैं मनीष शुक्ला RBNEWS PVT LTD नेटवर्क में मुख्य संपादक एवं डायरेक्टर हूं. मीडिया उद्योग में 4 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ, मैं रिपोर्टिंग और विश्लेषण में अपने अनुभव का लाभ उठाकर पाठको को आकर्षित और जागरूक करने वाली उच्च-प्रभाव वाली खबरों को सत्यतापूर्वक पेश करता हूं. वर्तमान में, मैं यु.पी., एम.पी., बिहार, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली सरकार की राजनीतिक व अपराधिक घटनाओं, एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED), CBI को कवर करने, के साथ कुछ इंटरव्यू और समसामयिक मामलों पर व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदारी निभा रहा हूं.

Check Also

Aaj Ka Rashifal 31 December: गृह नक्षत्रो के अनुसार आज का पंचांग आपके बारे में क्या बता रहा है जानने के लिए पढ़े, साथ ही जाने कैसे आज का दिन आप बेहतर बना सकते है.

31 दिसंबर अपने भीतर अंत का एक शांत सा भार लेकर आता है. वृषभ राशि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *