Breaking News

Aaj Ka Rashifal 12 April: पंचांग के अनुसार जानें आज सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन, पढ़े

मेष (Aries)

आज व्यापार में पिता से सहयोग व सानिध्य मिलेगा. किसी प्रियजन का दूरदर्शन शुभ समाचार मिलेगा. भूमि के क्रय विक्रय में लगे लोगों को कड़ी मेहनत के बाद सफलता मिलेगी. नए उद्योग की शुरुआत कर सकते हैं. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से आपके साहस, मनोबल में वृद्धि होगी. किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा न करें. अन्यथा धोखा हो सकता है. राजनीति में आपके विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं. विदेश सेवा में संलग्न लोगों को नवीन दायित्व प्राप्त होंगे. समाज में आपके अच्छे कार्यों की सराहना होगी. जिससे आपको सम्मान के लिए पुरस्कार दिया जाएगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज व्यापार में आय व्यय में समानता रहेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफल होने के आपको यकायक बड़ा धन लाभ हो सकता है. नौकरी कर रहे लोगों को अपने वेतन बढ़ने का समाचार मिलेगा. वाहन के क्रय विक्रय संलग्न लोगों को धन लाभ होगा. शेयर, लॉटरी आदि में पूंजी निवेश लाभकारी सिद्ध होगा. प्रेम संबंधों में कोई कीमती उपहार अथवा धन प्राप्त होगा. परिवार में सुख उपयोग की वस्तुओं को खरीद कर ला सकते हैं.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज सहोदर भाई बहनों से मिलकर आपको बेहद खुशी होगी. किसी अभिन्न मित्र से शुभ समाचार मिलेगा. प्रेम संबंधों में अकारण शक, संदेह करने से बचें. आपके संबंधों में दूरियां बढ़ सकती हैं. किसी अनजान विपरीत साथी से प्रेममिलाप करने से पूर्व सोच विचार अवश्य करें. दांपत्य जीवन में एक विशेष आकर्षण रहेगा. माता-पिता से भेंट हो सकती है. संतान के अच्छे कार्यों के लिए आपको समाज में सम्मान प्राप्त होगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट रहेगी. गैस ,अपच, भूत, प्रेत ,बाधा आदि हो सकती है. आप यकायक स्वस्थ हो सकते हैं. लेकिन आप जल्दी रोग मुक्त होंगे. भूत, प्रेत, बाधा का भय एवं भ्रम दूर होगा. किसी गंभीर रोग से ग्रसित लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतनी होगी.

उपाय :- आज बंदरों को गुड़ खिलाएं. पक्षियों को सात प्रकार का अनाज डालें.

वृषभ (Taurus)

आज पहले से रुके हुए कुछ कार्य सिद्ध होने के योग बनेंगे. उच्च पद प्राप्त लोगों के साथ संपर्क बनेंगे. राजनीति के क्षेत्र में लोग आपके नम्र व्यवहार से प्रभावित होंगे. सामाजिक धार्मिक कार्यों में अभिरुचि बढ़ेगी. आप अपने पराक्रम से आर्थिक स्थिति को सुधारने में सफल होंगे. लंबे समय से अटके हुए कार्य बनने के योग बनेंगे. उच्च पद प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क बनेंगे. कार्यक्षेत्र में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. महत्वपूर्ण कार्यों में सोच समझकर कार्य करें. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. नौकरी में कोई नवीन दायित्व मिलने के योग बनेंगे. यात्रा में सुख सुविधा प्राप्त होगी. स्वाध्याय में रुचि बढ़ेगी. रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज आर्थिक मामले में लाभ की अच्छी संभावना रहेगी. आर्थिक उन्नति के रास्ते खुलेंगे. पारिवारिक लाभ एवं उन्नति के लिए अधिक प्रयास करने पड़ेंगे. घर में भौतिक सुख संसाधनों में वृद्धि होगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर कार्य करने से लाभ होगा. नवीन संपत्ति के क्रय विक्रय के लिए आज का दिन सकारात्मक रहेगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज धार्मिक कृत्य, पूजा ,पाठ ,ध्यान आदि के प्रति सकारात्मक रुचि बढ़ेगी. विद्यार्थी वर्ग के लिए कोई शुभ समाचार आने के योग बनेंगे. जिससे उसमें खुशियों का संचार होगा. प्रेम प्रसंग में मधुरता आएगी. विवाह संबंधी कुछ सूचना पाकर प्रसन्नता का अनुभव होगा. जिसके जीवन में जीवनसाथी का अभाव है उन्हें कोई नया जीवन साथी मिलेगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं उचित समाधान मिलेगा. किसी गंभीर रोग से उभरेंगे. रक्त संबंधी रोगों से पीड़ित लोगों को आज विशेष ध्यान रखना होगा. किसी दूर देश से किसी प्रियजन का स्वास्थ्य से संबंधित समस्या में सहयोग मिलेगा.

उपाय :- तांबे के पात्र में जल भरकर उसमें रोली, पुष्प, गुड़ डालकर खड़े होकर सूर्य नारायण को अर्घ्य दें.

मिथुन (Gemini)

आज बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से सराहना एवं सम्मान प्राप्त होगा. प्रेम संबंधों में निकटता एवं मधुरता आएगी. नौकरी में अधीनस्थ का सुख बढ़ेगा. व्यापार में अपनी किसी व्यापारिक योजना को गुप्त रूप से अमल में लाएंगे. जिससे व्यापार गति पकड़ेगा. किसी के कहे सुनने में आकर आप मार्ग से न भटके. अध्ययन अध्यापन दोनों कार्यों से जुड़े लोगों को सफलता एवं सम्मान मिलेगा. किसी लंबी यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. विज्ञान एवं बौद्धिक कार्यों के लिए आज का दिन विशेष रूप से सफलता दायक रहेगा. शासन सत्ता में बैठे लोगों के लिए कोई शुभ समाचार मिलेगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज धन के लिए आपको किसी के सामने गिड़गिड़ाना नहीं पड़ेगा. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. व्यापार में आय कि नए स्रोत खुलेंगे. उद्योग धंधे में अनुबंध लाभकारी सिद्ध होंगे. प्रेम प्रसंग में एक दूसरे की आवश्यकताओं को समझने की कोशिश करें. जिससे आर्थिक स्थिरता बनी रहे. पैतृक धन संपत्ति मिलने के योग बनेंगे. भूमि, भवन, वाहन क्रय विक्रय से धन लाभ होगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज दूर देश से किसी प्रियजन के घर आगमन का समाचार पाकर बेहद खुशी होगी. अतरंग संबंध में एक दूसरे के प्रति समर्पण का भाव रहेगा. किसी अभिन्न मित्र संग पर्यटक यात्रा पर जा सकते हैं. माता अथवा पिता से कुछ ऐसा उपहार प्राप्त होगा. जिसकी आपने सपने में कल्पना नहीं की होगी. परिवार में साथी सदस्यों में आपसी समझ विकसित होगी.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज गंभीर रोग का भय एवं भ्रम दूर होगा. जिससे अत्यंत प्रसन्न रहेंगे. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. प्रभु कृपा से आपका आज नया जीवन होने जैसी बात सार्थक होगी. रोग के इलाज हेतु प्रायजन आगे आकर आपकी मदद करेंगे. स्वास्थ्य सुधरेगा. परिवार में सभी स्वस्थ रहेंगे. आप नियमित सुबह का घूमने जारी रखें. सकारात्मक रहे. योग, ध्यान, प्राणायाम करते रहे.

उपाय :- आज अपामार्ग का वृक्ष लगाए और उसे पोषित करें.

कर्क (Cancer)

आप अपने करियर को नया मुकाम देने कोई उम्दा अवसर प्राप्त करेंगे. वैज्ञानिक चिकित्सकों के क्षेत्र में कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे. आप किसी परीक्षा हेतु दूसरे शहर जाएंगे. आपकी तैयारी ही आपको परीक्षा पास करने में मदद करेगी. आप अपने विषयों को दोहराएंगे और उनका मूल्यांकन बारी-बारी से इस दौरान करेंगे. आपका ज्ञान इस दिशा में अधिक प्रखर रहेगा. आप अपने करियर को एक नई दिशा एवं दशा प्रदान करेंगे. आप दूरगामी सोच कर रखते हुए कार्य करें. किसी कम लाभ की संस्था के साथ अपनी सेवाएं अनुभव होते हुए देना शुरू कर देंगे. आप ज्ञान, विज्ञान के संबंधित कार्य में आगे रहेंगे.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज आप पूरे जोर शोर से अपने कार्यों को करने पर जोर देंगे. परिणाम स्वरुप आप अपनी आमदनी बढ़ाने में सफल होते रहेंगे. आय संबंधित स्रोतों को और मजबूत बनाने तथा वांछित आमदनी प्राप्त करने में सफल होंगे. ग्रह गोचर के प्रभाव से ऐसा लगेगा कि जितनी मेहनत की गई है आमदनी उसी हिसाब से हो रही है.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज आप अपने लोगों को निकटता प्राप्त करेंगे. पिता एवं चाचा को किसी अस्पताल ले जाना पड़ सकता है. उन्हें चेकअप के लिए कुछ समय चिकित्सक से सलाह दवाई लेनी जरूरी रहेगी. आपको पारिवारिक जीवन में खुशहाली प्राप्त करने से अवसर रहेंगे. आप किसी व्यावहारिक एवं मांगलिक कार्य में मित्रों के साथ शामिल होंगे. प्रेम प्रसंग में निकटता आएगी.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य के मामले में समय आपके चेहरे की रौनकता को बढ़ाएगा. आप कुछ हल्के, व्यायाम एवं योगासनों की तरफ ध्यान देने लगेंगे. जिससे शरीर में होने वाले नुकसान से बचे रहेंगे. आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. आप अपने कार्यों को भली भांति करते रहेंगे. आपकी सेहत पहले से कुछ मुकाबले अधिक उन्नत रहेगी. यदि पहले की पीड़ाएं है तो अपने दूर करने में कामयाब रहेंगे.

उपाय :- स्फटिक की माला और विलंब पत्र पानी में डालकर स्नान करें. एक सफेद मूंगा चांदी में बनवाकर धारण करें.

सिंह (Leo)

आज रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा दूर होगी. कार्यक्षेत्र में योजनाबद्ध रूप से कार्य संचालन करना शुभ रहेगा. साझेदारी के रूप में व्यापार करने के योग बन सकते हैं. आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अपने सहयोगियों के साथ तालमेल युक्त व्यवहार रखने से नई आशा की किरण जागेगी. अपने ऊपर अत्यधिक भरोसा रखें. इधर-उधर की बातों में न उलझे. विरोधियों के साथ सावधानीपूर्वक व्यवहार करें. नौकरी में स्थानांतरण के योग बनेंगे. राजनीति में व्यर्थ भागदौड़ बनी रहेगी.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज नवीन संपत्ति के क्रय विक्रय के संबंध में आज योजना बन सकती है. वाहन खरीदने के लिए आपके मन में तत्परता बढ़ेगी. आर्थिक मामलों में सकारात्मक सोच से कोई अच्छा निर्णय लेना हितकर रहेगा. प्रेम संबंधों में वस्त्र आभूषण धन आदि प्राप्त होंगे. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. जिससे धन लाभ होगा. किसी सामाजिक कार्य पर अधिक अधिक धन खर्च करने से पहले विचार अवश्य करें.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज अपने किसी विपरीत साथी से प्रेम का इजहार बहुत ही प्रेम पूर्ण तरीके से करेंगे. आपका प्रेम अनुरोध स्वीकार कर लिया जाएगा. लेकिन प्रेम संबंध में अधिक भावुकता से बचें अन्यथा बनी बात बिगड़ सकती है. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच पहले से चली आ रही गलतफहमियां कम होगी. पारिवारिक मामलों को लेकर समझदारी से काम ले.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज पेट एवं गले से संबंधित बीमारियों के प्रति सावधान रहें. खाने-पीने की वस्तुओं में विशेष परहेज करें. मानसिक रूप से आपको समानता शांति का अनुभव करेंगे. यदि आप पूर्व से किसी गंभीर रोग से लक्षण दिखे तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं. परिवार में व्यर्थ वाद होने से आपको मानसिक तनाव हो सकता है. अतः तनाव से बचने की कोशिश करें. नियमित योग,ध्यान, प्राणायाम करें.

उपाय :- आज गायत्री मंत्र की पांच माला जाप करें.

कन्या (Virgo)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल युक्त रहेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष बना रहेगा. लेकिन परिस्थितियां कुछ अनुकूल रहेगी. सामाजिक क्षेत्र में नई जान पहचान बनेगी. कार्यक्षेत्र में अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. निजी कार्य एवं व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को योजना बद्ध रूप से कार्य करने से लाभ होगा. कृषि कार्य में संलग्न लोगों को कुछ विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा. राजनीति में जन समर्थन मिलने से आपके राजनीतिक पार्षद में वृद्धि होगी. भवन निर्माण के कार्य में संलग्न लोगों को विशेष सफलता सम्मान मिलेगा. नौकरी में स्थान परिवर्तन होने के योग बनेंगे. शासन सत्ता के कार्य में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज लाभ की स्थिति बनेगी. किसी व्यापारिक परियोजना की पूर्ति हेतु आर्थिक मदद मिलेगी. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धन लेनदेन में सावधानी अपेक्षित है. किसी पुराने संपत्ति विवाद के हल होने के योग हैं. जिससे आपको संपत्ति प्राप्त होगी. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा. पैतृक धन संपत्ति मिलने की बाधा किसी वरिष्ठ परिजन के हस्तक्षेप से दूर होगी.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज परिवार में कोई ऐसी घटना कर सकती है जिससे आपके प्रति परिजनों में श्रद्धा और विश्वास और बढ़ जाएगा. प्रेम संबंधों में आज विशेष आकर्षण रहेगा. किसी अनजान व्यक्ति से ऐसी मदद मिल सकती है. जिसमें आप अभीभूत हो जाएंगे . प्रेम विवाह की योजना में माता बाधक बन सकती हैं. आपको माता की भावनाओं को समझ कर अपने निर्णय पर पुनः: विचार करना होगा. संतान के किसी खराब व्यवहार, कार्य के कारण आपको सार्वजनिक रूप से समाज में अपमानित होना पड़ सकता है.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज आपका स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा. किसी अज्ञात रोग से ग्रसित और भ्रमित हो सकते हैं. चिकित्सक को दिखाने व जांच कराने पर भी रोग का सही-सही पता न मिलने के कारण मन परेशान रहेगा. किसी परिजन का स्वास्थ्य अचानक खराब होने से आपको बेहद तनाव हो सकता है. जिससे आपका रक्तचाप बढ़ सकता है. अपने मन को शांत रखें. ज्यादा तनाव न ले. नियमित प्राणायाम करें.

उपाय :- आज पिता का सम्मान करें. श्री विष्णु जी की पूजा करें.

तुला (Libra)

आज व्यवसाय क्षेत्र में अपनी समस्याओं का गंभीरतापूर्वक सामना करने के लिए तैयार रहे. घबराएं नहीं. धैर्य रखें. महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष के पश्चात कार्य पूर्ण होंगे. विरोधी आपकी कमजोरी का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे. आप कार्य शैली में सकारात्मक परिवर्तन करने की कोशिश करें. भूमि, भवन, वाहन आदि के कार्य में संलग्न लोगों को विघ्न बाधाओं के बात सफलता मिलेगी. राजनीति में आपको महत्वपूर्ण पद से हटाया जा सकता है. यात्रा में कुछ परेशानियों को सामना करना पड़ेगा. व्यापार के क्षेत्र में कठिन परिश्रम करना पड़ेगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में धीरे धीरे सफलता प्राप्त होने की योग बनेंगे. आय के स्रोतों पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. नवीन संपत्ति के क्रय विक्रय के योग बनेंगे. नौकरी में उच्चाधिकारी से हुए मनमुटाव से आपकी आय पर भी प्रभाव पड़ेगा. व्यापार में सहयोगियों से अपेक्षित आमदनी नहीं होगी .

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंध में आ रही परेशानियां कुछ सामान्य रहेगी. अपनी महत्वाकांक्षा पर नियंत्रण रखें. दांपत्य जीवन में परस्पर एक दूसरे के प्रति प्रेम आकर्षण बढ़ेगा. संतान पक्ष की ओर से खुशी बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. परिवार में अकारण वाद विवाद हो सकता है. विवाह संबंधी कार्य में गति कुछ धीमी होने से मन खिन्न रहेगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य संबंधित कुछ परेशानियों का सामना करने की संभावना रहेगी. सिर दर्द, रक्तचाप आदि बीमारियों के प्रति सावधानी बरतें. भोज्य पदार्थों के प्रति संयम बरतें. वाहन तीव्र गति से न चलाएं अन्यथा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है. जिसमें आपके चोटें लग सकती है. कार्यक्षेत्र में व्यर्थ वाद विवाद से बचें. मानसिक तनाव हो सकता है. गंभीर रोग से पीड़ित लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी रखें.

उपाय :- आज अपने वजन के बराबर गौशाला में हरा चारा दान करें.

वृश्चिक (Scorpio)

आज कार्य क्षेत्र में कोई शुभ समाचार मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. सुखद समय व्यतीत होगा. श्रृंगार में रुचि अधिक रहेगी. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. राजनीति में मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. परिवार में उत्पन्न मतभेद शांत होंगे. दूर देश से किसी प्रियजन का घर आगमन होगा. यात्रा में मनोरंजन का लुफ्त उठाएंगे. प्रेम संबंधों में सुधार होगा. उच्चाधिकारी का वरदहस्त रहेगा. व्यापार में वरिष्ठ परिजनों का सहयोग और सानिध्य प्राप्त होगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज आकस्मिक धन लाभ होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य के संपन्न होने से लाभ के अक्षर प्राप्त होंगे. ऋण चुकाने में सफल होंगे. सफलता मिलेगी. यात्रा में नए मित्र बनेंगे. जो कार्यक्षेत्र में लाभकारी सिद्ध होंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को उनके पैकेज बढ़ाने का शुभ समाचार मिलेगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज संतान के कारण गर्व का अनुभव करेंगे. प्रेम संबंध में आकर्षण बढ़ेगा. एवं साथी का सहयोग और सानिध्य प्राप्त होगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होने से खुशी का अनुभव होगा. दांपत्य जीवन में सुख सहयोग बढ़ेगा. परिवार संघ किसी देव दर्शन के स्थल पर जा सकते हैं.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज विगत दिनों से चली आ रही स्वास्थ्य संबंधी समस्या का समाधान होगा. किसी नाक संबंधी समस्या को हल्के में न लें. किसी प्रियजन का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. व्यर्थ तनाव से बचें. पौष्टिक भोजन लें. सकारात्मक रहे. सुबह का टहलना जारी रखें.

उपाय :- आज मसूर की दाल बहते हुए पानी में बहाएं.

धनु (Sagittarius)

आज कार्यक्षेत्र में आपको विशेष सहयोग और सम्मान मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. व्यापार में लाभ का अवसर प्राप्त होगा. किसी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. विद्यार्थियों को जानकारियां प्राप्त होने से उत्साह और उमंग का संचार होगा. परिवार संघ सुखद एवं आनंददायक समय व्यतीत होगा. नौकरी में उच्चाधिकारी का वरदहस्त बना रहेगा. राजनीति में आपका प्रभाव बढ़ेगा. परिवार में आपसे तालमेल बिठाने का प्रयास करें. अन्यथा परिजनों की मध्य गलतफहमियां बढ़ाने की संभावना है. भौतिक सुख सुविधा में वृद्धि होगी. परिवार संघ पर्यटक स्थल पर जाने की योग बनेंगे. आर्थिक क्षेत्र में कोई भी सोच विचार कर ले. समझ में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज व्यापार में आय बढ़ेगी. किसी विपरीत लिंग साथी से वस्त्र और आभूषण प्राप्त होंगे. धन के अभाव में रुका हुआ कार्य पूरा होगा. रुका धन वापस मिलेगा. धनवान व्यक्ति से संबंधों में निकटता आएगी. भूमि ,भवन, वाहन के क्रय विक्रय से धन लाभ होगा. राजनीति में धन के बल पर महत्वपूर्ण पद मिलने से समाज में मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज भावनाओं के संबंध में आपका एक ही मत है की भावना विहीन मनुष्य पशु के समान है. कार्यक्षेत्र में लोगों की भावना का विशेष ध्यान रखेंगे. किसी पुराने प्रेम संबंध में पुनः निकटता आने से मन प्रसन्न रहेगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. परिवार में किसी प्रियजन से धन एवं उपहार प्राप्त होंगे.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य संबंधी समस्या को हल्के बना ले. अन्यथा किसी गंभीर रूप से ग्रसित हो सकते हैं. पेट संबंधी रोग होने की संभावना कम है. फिर भी रोग के प्रति भय, आशंका बनी रहेगी. स्वास्थ्य के प्रति सजग और सावधान रहे. और नियमित योग्य, ध्यान, प्राणायाम और ईस्ट की साधना करते रहे. परिवार में किसी संतान की स्वास्थ्य संबंधी समस्या तनाव एवं चिंता का सबक बन सकती हैं .

उपाय :- आज पीपल पर मीठा जल चढ़ाएं.

मकर (Capricorn)

आज नौकरी में स्थान परिवर्तन होने के योग बनेंगे. राजनीति में विरोधी सक्रिय हो सकते हैं. आप अपने विरोधियों की हर गतिविधि पर कड़ी दृष्टि रखनी होगी. किसी नए व्यापार को शुरू करने से बचें. व्यापार में पूंजी निवेश कर सकते हैं. मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को नौकर जाकर का सुख मिलेगा. पारिवारिक समस्या का प्रभाव आपके कार्य क्षेत्र पर पढ़ सकता है. राजनीति में आपका पद, कद बढ़ सकता है. उद्योग धंधे में विस्तार करने की आपकी पुरानी इच्छा पूर्ण होगी. कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज किसी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. शेयर ,लॉटरी, दलाली आदि के कार्य में संलग्न लोगों को धन लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं. व्यापार में अत्यधिक भागदौड़ और कठिन परिश्रम करने पर धन प्रचुर मात्रा में प्राप्त होगा. किसी रुके हुए कार्य पर अधिक ध्यान दें. उसके पूरा होने से आपको धन प्राप्त होगा. आय एवं व्यय में तालमेल बिठाए. आय एवं व्यय में संतुलन बनाए. भोग विकास सामग्री पर अत्यधिक धन खर्च करने से बचें.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंध में अचानक नकारात्मक स्थिति उत्पन्न हो सकती है. अपने अहम को न बढ़ने दे. अन्यथा संबंध संबंधों में दूरियां बढ़ सकती हैं. पति-पत्नी के बीच आपस में घरेलू मसलों को लेकर बाद विवाद हो सकता है. एक दूसरे की भावनाओं को समझने का प्रयास करें. सामाजिक मान सम्मान के क्षेत्र में नवीन जन संपर्क से लाभ होगा. अपनी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर कार्य करें.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य के संबंध में चिंता बढ़ सकती है. यात्रा करते समय खाने पीने की वस्तुओं में संयम रखें. मानसिक तनाव से बचें. अधिक तर्क वितर्क वाली स्थितियों से बचें. कार्यक्षेत्र में व्यर्थ भाग दौड़ अत्यधिक होने से शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा होने की संभावना है. किसी अनहोनी की आशंका बनी रहेगी. मधुमेह, उच्च रक्तचाप, थायराइड रोग से ग्रसित लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है.

उपाय :- आज मंगल यंत्र की पूजा करें.

कुंभ (Aquarius)

आज सुखद और आनंददायक समय व्यतीत होगा. रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. किसी मांगलिक कार्य क्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा. परिवार में कोई सुखद घटना घट सकती है. नौकरी में उच्च अधिकारी का वरदहस्त बना रहेगा. किसी कार्य योजना को आप गुप्त रूप से आगे बढ़ाएं. कुछ शत्रु अथवा विरोधी इसमें बाधा डाल सकते हैं. धन संपत्ति विवाद को कोर्ट कचहरी के अंदर न जाने दे. उसे बाहरी सुलझा ले देश यात्रा पर जाने की इच्छा पूरी होगी संतान सुख में वृद्धि होगी. आप पुराने घर को छोड़कर नए घर में जा सकते हैं. समाज में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. विद्यार्थियों को कोई शुभ समाचार मिलेगा. किसी अन्य के बाद विवाद में ना पड़ने से बचें.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज व्यापार में अच्छी आय होगी. किसी अधूरे कार्य को पूरे करने के योग बनेंगे. बेरोजगार को रोजगार मिलेगा. प्रेम प्रसंग में धन एवं वस्त्र प्राप्त होंगे. नौकरी में उच्चाधिकारी से निकटता का लाभ मिलेगा. किसी व्यापारिक योजना के सफल होने के योग हैं. जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज नए दोस्तों के साथ गीत संगीत मनोरंजन का लुफ्त उठाएंगे. दांपत्य जीवन संबंधी बातों को नए दोस्तों को बताने से बचें. अविवाहित लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्य कम संपन्न होगा. जिससे आपको प्रसन्नता होगी. आप संबंधों में धन की बजाय भावनाओं को अधिक महत्व देंगे. आध्यात्मिक कार्य में अभिरुचि रहेगी.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज किसी रक्त विकार की पीड़ा से राहत मिलेगी. अपने स्वास्थ्य के प्रति बेहद सजग एवं सावधान रहते है. इसलिए आप सामान्य रोगों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते. लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. रोग को कभी कम नहीं समझना चाहिए. क्योंकि रोग कभी भी गंभीर रूप ले सकता है. आप सकारात्मक रहे और नियमित योग, ध्यान ,व्यायाम करते रहे.

उपाय :- आज श्री दक्षिण मुखी हनुमान जी के दर्शन करें.

मीन (Pisces)

आज समाज में राजनीतिक पर चर्चा में परेशानी होगी. महिलाओं का समय खरीदारी साज श्रृंगार में आनंद पूर्वक जीतेगा. किसी वरिष्ठ परिजन के सहयोग से अधूरा पड़ा कार्य पूरा होगा. नौकरी पेशा फायदे में रहेगा. व्यापार में किसी की कही सुनी बातों में ना आए. नहीं तो बना हुआ कार्य बिगड़ सकता है. अधिकांश समय बाल बच्चों के साथ हंसी खुशी से बीतेगा. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे. विरोधी पक्ष षड्यंत्र रच सकता है. अतः सजग और सावधान रहे. सामाजिक कार्य से कहीं दूर जाना पड़ सकता है. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. कानूनी वाद विवाद से बचें. विपरीत परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति मिल सकती है.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज व्यापार में कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. जिससे भविष्य में लाभ होगा. चल अचल संपत्ति का लाभ मिलेगा. बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी. चल रहे पुराने कार्यों में सजगता बरतें है. धन लाभ होगा. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होगें. आर्थिक पक्ष सुधरेगा. किसी कीमती वस्तु के खरीदने के योग है. जीवन साथी से धन प्राप्त होगा. राजनीति में लाभ का पद प्राप्त होगा. आध्यात्मिक कार्य में उपयोग होने वाली वस्तुओं की खरीदने अथवा बेचने के कार्य करने वाले लोगों को अच्छा धन लाभ होगा. जुआ, सट्टा खेलने से बचें.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. किसी विपरीत लिंग साथी से विशेष सहयोग और सानिध्य प्राप्त होगा. दाम्पत्य जीवन में पति पत्नी के मध्य एक दूसरे के प्रति विशेष आकर्षण का भाव रहेगा. अपने जीवन साथी पर गर्व होगा. आपके जीवन साथी की सुंदरता और आकर्षक व्यक्तित्व और मधुरवासी होने के कारण सभी ओर उनकी चर्चा होगी. इसलिए आपको अपार प्रसन्नता होगी. किसी प्रियजन से भेंट होगी. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. किसी नेत्र संबंधी रोग के कारण कुछ कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. पारिवारिक समस्या को लेकर आपको बेहद तनाव रहेगा. जिससे अनिद्रा रोग के शिकार हो सकते हैं. आप घुटनों को बदलवाने जैसा महत्वपूर्ण निर्णय जल्दबाजी में न लें. इस प्रकार का कोई भी निर्णय खूब सोच विचार कर लें. मौसमी रोग पेट दर्द बुखार आदि स्वास्थ्य संबंधी कुछ तकलीफ दे सकते हैं. अतः स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सजग और सावधान रहें.

उपाय :- आज नंगे पैर मंदिर जाए भगवान से क्षमा प्रार्थना करें.

About Manish Shukla

Check Also

Aaj Ka Rashifal 8 April: पंचांग के अनुसार जानें आज एकादशी के दिन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन, जानिए

मेष राशि:  आज आपका दिन कार्यक्षेत्र में तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपके सारे बिगड़े हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *