करीब एक दशक से फरार एक अपराधी दिल्ली पुलिस द्वारा बिछाए गए ‘मोहपाश’ के जाल में फंसने के बाद गिरफ्तार हो गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस के एक पुरुष कांस्टेबल ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक महिला के नाम से ‘फर्जी आईडी’ बनाई। पुलिस ने कहा कि यह फर्जी आईडी 45 वर्षीय बंटी को पकड़ने के लिए बनाई गई थी जिसके खिलाफ झपटमारी, अवैध हथियार रखने और अवैध शराब की बिक्री के दिल्ली में करीब 20 मामले दर्ज हैं। उत्तर दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मनोज कुमार ने बताया, “आरोपी को तिलक नगर थाने में उसके खिलाफ दर्ज एक मामले में 26 जून 2013 को शहर की अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया था।”
