ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद पर भारत के रुख को दुनिया तक पहुंचाने के लिए सिंगापुर में ऑल पार्टी डेलीगेशन में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी गए हुए हैं. उन्होंने कहा कि आपके पास सार्वजनिक डोमेन में बहुत सारे सबूत हैं, जहां आप बड़े पदों पाकिस्तानी सैन्य जनरल अधिकारियों को लेबल किए गए आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में शामिल होते देखते हैं.
उन्होंने कहा कि आप इसे और कहां देखते हैं? मेरा मतलब है, हम आपको सबूत के तौर पर और क्या दे सकते हैं? आपको इसे और आगे बढ़ाने की जरूरत है, अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे फ्लैग करें. मेरा मानना है कि आज के समय में सोशल मीडिया अहम भूमिका निभाता है और ट्विटर थ्रेड राजनयिक केबलों से भी तेजी से फैलते हैं. हमें भी अपनी स्थिति बेहतर बनाने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत से लोग हैं, जो राजनीति को करीब से नहीं देखते, सोचते हैं कि जब राष्ट्रीय सुरक्षा या देश की संप्रभुता की बात आती है तो विपक्ष का क्या रुख होगा. जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संजय झा के नेतृत्व में गए हुए डेलीगेशन का अभिषेक बनर्जी हिस्सा हैं. वो दक्षिण एशियाई देशों की राजनयिक यात्रा पर हैं. उन्होंने सिंगापुर में भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
राजनीतिक हितों के लिए राष्ट्रीय हित को आड़े नहीं आने दूंगा
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि मैं सत्ताधारी दल या राजनीतिक दल से असहमत हो सकता हूं, मैं उनसे पूरी ताकत से लड़ूंगा. लेकिन जब मेरे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आती है, तो मैं दृढ़ता से खड़ा रहूंगा और अपने देश के सर्वोत्तम हित के लिए काम करूंगा. मैं अपने राजनीतिक हितों को अपने राष्ट्रीय हित के आड़े नहीं आने दूंगा.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभिषेक ने सिंगापुर के सरकारी अधिकारियों, शिक्षाविदों, थिंक टैंक, मीडिया और व्यापार जगत के नेताओं के साथ अपनी मुलाकातों का ब्यौरा साझा किया. उन्होंने बताया कि सिंगापुर के सरकारी प्रवक्ताओं के साथ बैठकें की. हमने भारत की आतंकवाद विरोधी नीति में नई विचारधारा को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि भारत का मोटिव बिल्कुल ही सटीक, जिम्मेदार और अडिग है.