दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार दोपहर को एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस को मंगलवार दोपहर बाद सूचना मिली कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मेरठ से दिल्ली की तरफ जा रही एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई है। उसने बताया कि इस हादसे में घायल हुए मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई और उनकी पहचान जीवन ज्योति जेना (24), सुमित कुमार (23) एवं आदित्य राज (23) के रूप में हुई है जो दिल्ली के रहने वाले थे।
पुलिस ने बताया तीनों ने कांवड़ियों जैसी पोशाक पहन रखी थी। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया कि वे कांवड़िये नहीं थे। उसने बताया कि सीसीटीवी कैमरा देखने पर पता चला है कि उनकी मोटरसाइकिल की गति काफी तेज थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि एक दूसरे मामले में नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस पर एक ट्रक चालक ने बिना ‘इंडिकेटर’ दिए हुए वाहन को अचानक मोड़ दिया जिससे पीछे से आ रही एक एंबुलेंस उससे टकरा गई।
सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत
मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस हादसे में एंबुलेंस चालक जितेंद्र उर्फ सानी धामी (38) एवं सहचालक कमलदीप उर्फ कमल (40) की मौत हो गई। वे दोनों पंजाब के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। इससे पहले बीते दिनों दिल्ली में दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों के घायल होने का मामला सामने आया था। यहां दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में शिवा कैंप के पास फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को नशे में धुत ऑडी कार चालक ने कुचल दिया, जिससे वे घायल हो गए।