उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित अवध यूनिवर्सिटी अपने अद्भुत कारनामों को लेकर हमेशा चर्चाओं में बनी रहती है. यहां आए दिन नए-नए कांडों का खुलासा होता रहता है. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी से अब एक नया कांड सामने आया है, जहां गेस्ट टीचर्स दिन में यूनिवर्सिटी के रूम को बंद कर के शराब पार्टी करता हुए नजर आए हैं. इस शराब पार्टी में कुल तीन टीचर शामिल थे. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी टीचर्स को रंगे हाथ पकड़ा है.
2 टीचर्स का ऐल्कोहॉल टेस्ट पॉजिटिव
पुलिस तीनों टीचर्स को लेकर ऐल्कोहॉल टेस्ट करवाने के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची. यहां अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात इंचार्ज डॉक्टर आशीष पाठक ने तीनों टीचर्स का ऐल्कोहॉल टेस्ट किया. इस टेस्ट में डॉ सुधीर सिंह और डॉ देवेश प्रकाश की ऐल्कोहॉल टेस्ट पॉजिटिव आया है. वहीं, डॉ शिवकुमार का टेस्ट निगेटिव पाया गया है. इस बारे में जानकारी जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ एके सिन्हा ने दी है.
नई स्कूटी की चल रही थी पार्टी
ऐल्कोहॉल टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन तीनों टीचर्स के के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर दी है. यह सभी टीचर्स एक कमरे को बंद करके शराब पार्टी कर रहे थे. तीनों टीचर्स बीते 5 सालों से ज्यादा समय से विश्वविद्यालय में अपनी सेवा दे रहे थे. तीनों टीचर्स में एक टीचर ने एक नई स्कूटी खरीदी है. इसी को लेकर साथ टीचर्स ने शराबी पार्टी की मांग की थी.