Breaking News

उत्तर प्रदेश में इस बार 23 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया, 10 जिलों के जिलाधिकारियों को भी बदल दिया गया

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ताबदला एक्सप्रेस चली है. इस बार 23 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. 10 जिलों के जिलाधिकारियों को भी बदल दिया गया है. गोरखपुर, गाजियाबाद, ललितपुर, बहराइच, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), कासगंज, गोंडा, कानपुर देहात, मिर्जापुर और प्रयागराज के जिलाधिकारी बदले गए हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि कासगंज की डीएम रहीं मेधा रूपम को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. योगी सरकार ने उन्हें नोएडा की कमान सौंपी है.

मेधा रूपम नोएडा की नई डीएम बनीं हैं. वहीं अभी तक प्रयागराज के डीएम रहे रविंद्र कुमार मांदड़ को गाजियाबाद का नया डीएम बनाया गया है. बता दें कि कुल 23 IAS अधिकारियों का सोमवार रात ट्रांसफर किया गया. इनमें 10 जिलों का जिलाधिकारी भी शामिल हैं. IAS दीपक मीना DM गोरखपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.

IAS मनीष वर्मा बने प्रयागराज के नए डीएम

IAS रविंद्र कुमार मांदड़ DM गाजियाबाद, IAS मनीष वर्मा DM प्रयागराज, IAS मेधा रूपम DM नोएडा, IAS प्रणय सिंह DM कासगंज, IAS कपिल सिंह DM कानपुर देहात, IAS अक्षय त्रिपाठी DM बहराइच, IAS अमन दीप डुली DM ललितपुर, IAS पवन कुमार गंगवार DM मिर्जापुर और IAS प्रियंका निरंजन DM गोंडा बनी हैं.

IAS मोनिका रानी विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विभाग बनीं

वहीं गोंडा की जिलाधिकारी रहीं नेहा शर्मा को प्रभारी महानिरीक्षक निबंधन बनाया गया है. इसी तरह बहराइच की जिलाधिकारी रहीं मोनिका रानी को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विभाग एवं अपर महानिदेशक स्कूल शिक्षा की जिम्मेदारी सौंप गई है. वहीं, गौरव दयाल को गृह विभाग का सचिव बनाया गया है. राजेश कुमार को अयोध्या का कमिश्नर नियुक्त किया गया है. कृष्ण करुणेश को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा बनाया गया है.

IAS जय नाथ यादव को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा उत्तर प्रदेश शासन, प्रणता ऐश्वर्या को मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर और मिनिष्ती एस को गन्ना आयुक्त उत्तर प्रदेश बनाया गया है. प्रमोद कुमार उपाध्याय को समाज कल्याण विभाग में सचिव बनाया गया है. IAS डॉ. सारिका मोहन को वित्त विभाग में सचिव, अमृत त्रिपाठी को उच्च शिक्षा विभाग में सचिव और विमल कुमार दुबे को कमिश्नर झांसी के साथ ही मुख्य कार्यपालक अधिकारी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण झांसी के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

About Manish Shukla

Check Also

सोनभद्र: एनसीएल कोयला परियोजना में कार्यरत एक युवक की फेसबुक पर झारखंड की खुशबू कुमारी से दोस्ती कर मंदिर में शादी कर ली, लेकिन अब दूल्हे ने ही उसे अपने साथ रखने से ही इनकार कर दिया, जाने वजह

यूपी के सोनभद्र में अनपरा थाना क्षेत्र के रहने वाले कर्मचारी की एक युवती से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *