Breaking News

यूपी में कई इलाकों में आज बिजली की कटौती रहेगी, अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग समय पर बिजली कटौती रहेगी, जाने डिटेल

लखनऊ: गोमती नगर के विभूति खंड बिजली उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में 30 मार्च को बिजली आपूर्ति में अस्थायी रूप से कटौती रहेगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पूर्वांचल, विनीत, रोहतास प्रेसिडेंशियल, एयरटेल, एनटीपीसी, सीबीडीटी और हिल्टन फीडर की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान बेहनरुवा, रिसाहा पुरवा और गुलाम हुसैन पुरवा में भी बिजली की समस्या रहेगी। गोमती नगर के अधिशासी अभियंता धीरज यादव ने इस बारे में जानकारी दी।

शक्ति बिजली उपकेंद्र से जुड़े इलाके प्रभावित

इसके अलावा शक्ति बिजली उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्र में रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक भवन संख्या एसएस 1000, एस द्वितीय 1100, एमएमडी 1396, ईडी एक से 400 और ईडी एक से 1000 तक सेक्टर डी की बिजली बंद रहेगी। अहिबरनपुर बिजली उपकेंद्र से संबंधित गल्लामंडी क्षेत्र की बिजली सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रभावित रहेगी।

विधानसभा मार्ग बिजली उपकेंद्र पर बिजली कटौती

वहीं विधानसभा मार्ग बिजली उपकेंद्र से संबंधित शिवाजी मार्ग, हाता लक्ष्मण दास, सुंदरबाग और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती होगी। बीकेटी के अधिशासी अभियंता के अनुसार जीपीआरए बिजली उपकेंद्र से जुड़े सत्यर्थी धाम, अरजक कालोनी, भुइया देवी मंदिर, एनके हेरिटेज, संजीवनी अस्पताल और राम जानकी में बिजली संकट रहेगा।

बंगला बाजार बिजली उपकेंद्र भी प्रभावित

बता दें कि बंगला बाजार बिजली उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्रों में साईं मंदिर, खजाना और रेल विहार की बिजली सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और पकरी, अन्नपूर्णा फीडर की बिजली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। वहीं न्यू आलमाबग बिजली उपकेंद्र से संबंधित कमेटी हाल, अपना पार्क, एलडीए सेक्टर डी में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक, गोपाल नगर, भोला खेड़ा, सुभाष नगर, सिंधु नगर में दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:45 बजे तक और बरगवां गांव, एलडीए सेक्टर डी और बी में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

राजभवन खंड में लगा नया ट्रांसफार्मर

इसके अलावा, लखनऊ के राजभवन खंड में पांच एमवीए का नया पावर ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जिसके परिणामस्वरूप करीब पांच हजार उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। जवाहर भवन के अवर अभियंता के अनुसार, इस ट्रांसफार्मर के लगने से हजरतगंज, अशोक मार्ग, गोखले मार्ग, शाहनजफ रोड, लाप्लास कालोनी, दैनिक जागरण चौराहा, सिकंदरबाग, सप्रू मार्ग, जल निगम हेडक्वार्टर, नेशनल पीजी कॉलेज, सेंट फ्रांसिस कॉलेज और आसपास के क्षेत्रों को राहत मिलेगी।

About admin

admin

Check Also

उत्तराखंड में CM धामी ने कई जगहों के नाम बदल दिए, जिन जगहों के नाम बदले हैं, उसकी पूरी लिस्ट देखे

देहरादून: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *