Breaking News

सियासी गलियारों में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जाति पर घमासान मचा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने जाति को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से सीधा सवाल किया, क्या जाति पूछे बिना जाति जनगणना होगी?

सियासी गलियारों में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जाति पर घमासान मचा हुआ है। झारखंड की राजधानी रांची में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने जाति को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से सीधा सवाल किया है। हिमंत विश्व सरमा ने कहा, ‘पहले राहुल गांधी पत्रकारों से उनकी जाति पूछते थे। अब जब लोग उनसे उनकी जाति के बारे में पूछते हैं, तो उन्हें इससे परेशानी होती है। क्या जाति पूछे बिना जाति जनगणना होगी?

कांग्रेस सांसद को बतानी होगी अपनी जाति- हिमंत विश्व सरमा

इसके साथ ही असम के सीएम हिमंत विश्व सरमा ने सवाल पूछते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि वह जाति जनगणना करवाएंगे लेकिन अपनी जाति नहीं बताएंगे, यह कैसे होगा? असम के सीएम ने आगे कहा कि अगर जनगणना होगी तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भी अपनी जाति बतानी होगी।’

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर साधा था निशाना

बता दें कि मंगलवार को जाति जनगणना पर कांग्रेस के रुख पर सवाल उठाते हुए बीजेपी सांसद ठाकुर ने कहा कि जिनको अपनी जाति नहीं पता वे जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं। इस पर लोकसभा में भारी हंगामा हुआ और कुछ कांग्रेस सांसद वेल में आ गए। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर पर बहस के दौरान उनका अपमान करने का आरोप लगाया, लेकिन उन्होंने कहा कि वह पूर्व केंद्रीय मंत्री से कोई माफी नहीं मांगेंगे।

राहुल ने कहा- अनुराग ठाकुर ने दी गाली

राहुल गांधी ने कहा, ‘अनुराग ठाकुर ने मेरा अपमान किया है और मैं उनसे कोई माफी नहीं चाहता। आप मुझे जितना गाली देना चाहें दे सकते हैं या अपमानित कर सकते हैं, लेकिन यह मत भूलिए कि हम इस संसद में जाति जनगणना को अवश्य पारित करेंगे।’

About admin

admin

Check Also

Rajasthan: मावली के लोपडा में रेप के बाद 8 साल की नाबालिग बच्ची की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी, आरोपी के माता पिता को कोर्ट ने 4-4 साल की सजा दी

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में आज न्याय की जीत हुई है। रेप के बाद 8 साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *