Bharatpol Portal launched:-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतपोल पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के लॉन्च होने से पुलिस अब सीधे इंटरपोल से विदेश में बैठे वांछित अपराधियों की जानकारी हासिल कर सकेगी।
गृह मंत्रालय ने इंटरपोल की तर्ज पर देश में ‘भारतपोल’ लॉन्च किया है। इस पोर्टल के आने से साइबर अपराध, वित्तीय अपराध, संगठित अपराध, मानव तस्करी, अंतरराष्ट्रीय अपराध के मामलों की जांच में तेजी आएगी।
पुलिस को होगा फायदा-
लॉन्च किया गया नया पोर्टल सीबीआई के तहत काम करेगा। इसकी मदद से पुलिस इंटरपोल के जरिए दूसरे देशों में बैठे वांछित अपराधियों की जानकारी भी हासिल कर सकेगी। इसके साथ ही भारतपोल पोर्टल के जरिए जांच में तेजी आएगी और रियल टाइम जानकारी जुटाने में मदद मिलेगी। यह पोर्टल सीबीआई के तहत काम करेगा, लेकिन इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि राज्य पुलिस किसी भी वांछित अपराधी या भगोड़े के बारे में खुफिया इनपुट के लिए इस पोर्टल की मदद से सीधे इंटरपोल की मदद ले सकेगी। इसके साथ ही विदेशी कानून प्रवर्तन एजेंसियां भी किसी भी अपराधी के बारे में जानकारी जुटाने के लिए ‘भारतपोल’ की मदद से भारतीय एजेंसियों से आसानी से संपर्क कर सकेंगी।
अमित शाह ने संबोधन के दौरान कहा-
भारतपोल के शुभारंभ के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘यह शुरुआत हमारे देश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों की अंतरराष्ट्रीय जांच को एक अलग दौर में ले जाएगी। एक तरह से, अब तक इंटरपोल के साथ काम करने के लिए केवल एक एजेंसी थी। लेकिन भारतपोल के शुभारंभ के बाद भारत की हर एजेंसी, हर राज्य की पुलिस बहुत आसानी से इंटरपोल से खुद को जोड़ पाएगी और अपनी जांच को गति दे पाएगी।’ उन्होंने आगे कहा कि – कनेक्ट, नोटिस, रेफरेंस, ब्रॉडकास्ट और रिसोर्स, ये पांच ‘भारतपोल’ के प्रमुख मॉड्यूल होंगे, जिसके माध्यम से हमारे देश की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियां एक मंच पर आएंगी।