Breaking News

जम्मू में चारों तरफ तबाही ही तबाही, माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड में 30 श्रद्धालुओं की मौत और कई घायल, मौसम विभाग ने अगले 40 घंटों में जम्मू संभाग में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया

जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 दिन से कुदरत का कहर टूटा है और परेशानी की बात ये है कि मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक भारी बारिश और बादल फटने की चेतावनी दी है। साथ ही जम्मू डिवीजन के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। मंगलवार को माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं।

दूसरी ओर उत्तरी रेलवे ने जम्मू की ओर जाने वाली 22 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है जबकि 27 ट्रेनों को रोक दिया गया है। वहीं जम्मू डिविजन में आज स्कूल और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। इस डिविजन में बहने वाली तीन नदियां खतरे के पर बह रही हैं। मौसम विभाग ने अगले 40 घंटों में जम्मू संभाग में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। बसंतर, तवी और चिनाब नदियों का जल स्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है। लोगों को नदी के किनारों और बाढ़ संभावित इलाकों से दूर रहने की सख्त सलाह दी गई है।

वैष्णो देवी के रूट में लैंडस्लाइड से 30 लोगों की मौत, कई घायल

वैष्णो देवी भवन के रास्ते में हुए लैंड स्लाइड में मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। कल अर्धकुमारी के पास लैंड स्लाइड के चपेट में कई श्रद्धालु आ गए थे। कटरा के एसएसपी परमवीर सिंह के मुताबितक इस हादसे में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ लोग घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है और रास्ता खोलने की तैयारी की जा रही है।

पिछले 24 घंटे में कठुआ में 155 मिलीमीटर, डोडा में 100MM, जम्मू में 81, और कटरा में 69 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जम्मू-कश्मीर में कुदरत किस कदर कहर बरपा रहा है। चिनाब के साथ साथ जम्मू की तरानाह, उझ, मग्गर खाद, सहर खाद, बेसनतेर और तवी नदियों का वॉटर लेवल खतरे के निशान के करीब है। तवी नदी का पानी जम्मू के लो लाइंग एरिया में घुस गया है।

22 ट्रेनें कैंसिल, 27 को रोका गया

जम्मू-श्रीनगर और किश्तवाड़-डोडा हाईवे बंद कर दिए गए हैं जम्मू से आने-जाने वाली 22 ट्रेनें आज कैंसिल कर दी गईं, जबकि 27 को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है।

खतरनाक लेवल पर बह रही चिनाब नदी

किश्तवाड़-डोडा के बीच नेशनल हाईवे 244 और डोडा के तीन फुट ब्रिज बह गए। चिनाब नदी खतरनाक लेवल पर बह रही है जिसे देखते हुए निचले इलाके से लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया। लेकिन बादल फटने से कई घरों को नुकसान पहुंचा जिसके बाद से इलाके में राहत और बचाव का कार्य जारी है।

अगले 2 दिन तक भारी बारिश और बादल फटने की चेतावनी

जम्मू के कई इलाकों में लोग सैलाब में फंसे हुए हैं हालांकि प्रशासन लगातार रेस्क्यू में जुटा है। जम्मू के शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सुरक्षा बलों ने सैलाब में फंसे कई छात्रों को बचाया। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक भारी बारिश और बादल फटने की चेतावनी दी है।

वैष्णो देवी के रूट में लैंडस्लाइड से 9 लोगों की मौत

मंगलवार को माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हैं। हालांकि हादसे के बाद से ही श्राइन बोर्ड और सुरक्षा बलों का राहत-बचाव कार्य जारी है। वहीं एहतियातन वैष्णो देवी यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है।

हालात पर नजर बनाए हुए हैं अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह खुद पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया।

जम्मू में धारा 163 लागू, रात में आवाजाही पर लगी रोक

जम्मू में बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड में अबतक 15 लोगों की मौत हो चुकी है जिसे देखते हुए जम्मू में धारा 163 लागू है। प्रशासन ने रात में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है और अगले आदेश तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

 

About Manish Shukla

Manish Shukla
मैं मनीष शुक्ला RBNEWS PVT LTD नेटवर्क में मुख्य संपादक एवं डायरेक्टर हूं. मीडिया उद्योग में 4 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ, मैं रिपोर्टिंग और विश्लेषण में अपने अनुभव का लाभ उठाकर पाठको को आकर्षित और जागरूक करने वाली उच्च-प्रभाव वाली खबरों को सत्यतापूर्वक पेश करता हूं. वर्तमान में, मैं यु.पी., एम.पी., बिहार, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली सरकार की राजनीतिक व अपराधिक घटनाओं, एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED), CBI को कवर करने, के साथ कुछ इंटरव्यू और समसामयिक मामलों पर व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदारी निभा रहा हूं.

Check Also

मुख्यमंत्री ने धुले में बीजेपी के चार पार्षदों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर मतदाताओं को धन्यवाद दिया.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आगामी नगर निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ की 68 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *