Breaking News

व्हाइट हाउस ने भारत को अपना रणनीतिक साझेदार बताते हुए भारत-अमेरिका के बीच जल्द ही व्यापार समझौते की पुष्टि की, घोषणा अमेरिका और भारत के बीच बढ़ते रणनीतिक संबंधों को दर्शाती है.

अमेरिका और भारत के संबंधों को लेकर कई बार बयान सामने आए हैं. खुद अमेरिकी राष्ट्रपति पीएम मोदी को अपना बहुत अच्छा दोस्त बता चुके हैं. अब एक बार फिर इन मजबूत रिश्तों की पुष्टि व्हाइट हाउस की तरफ से की गई है. सोमवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान व्हाइट हाउस ने भारत को अपना “स्ट्रेजिटिक पार्टनर” बताया है. इसके साथ ही बयान में साफ कहा कि भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही ट्रेड डील होने जा रही है.

भारत- अमेरिका संबंध पर क्या बोला व्हाइट हाउस?

प्रेस ब्रीफ के दौरान व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिना लेविट ने कहा कि यह सच है कि पिछले हफ्ते राष्ट्रपति ने कहा था कि अमेरिका और भारत एक व्यापार समझौते के बहुत करीब हैं. इस समय भारत और अमेरिका के बीच चल रही ट्रेड डील को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जल्द ही भारत के बारे में राष्ट्रपति ट्रंप से आप सुनेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी वक्त भारत और अमेरिका के साथ व्यापार समझौता किसी भी वक्त हो सकता है. भारत एशिया प्रशांत में एक बहुत ही रणनीतिक सहयोगी बना हुआ है और राष्ट्रपति के प्रधानमंत्री मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और वे इसे जारी रखेंगे.

भारत को लेकर क्या हैं ट्रंप के तेवर?

पिछले दिनों भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही एक ‘बड़ी’ ट्रेड डील होने वाली है. ये बात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में हुए ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ इवेंट में कही थी. ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका ने हाल ही में चीन के साथ व्यापार समझौता किया है और अब भारत के साथ भी ऐसा ही कुछ बड़ा होने वाला है.

2 अप्रैल को डोनाल्ड ट्रंप ने करीब 100 से ज्यादा देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. हालांकि 9 अप्रैल को उन्होंने चीन को छोड़कर अन्य सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया था. बाद में चीन को भी टैरिफ से राहत दी और अब चीन के साथ ट्रेड डील फाइनल हो गई है. ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से कहते आए हैं कि अगर कोई देश अमेरिकी सामानों पर ज्यादा टैरिफ लगाता है, तो अमेरिका भी उस देश से आने वाली चीजों पर ज्यादा टैरिफ बढ़ाएगा.

About admin

admin

Check Also

मध्य प्रदेश:सागर के मोती नगर थाना क्षेत्र के मेंकरीला मोहन में एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के सागर से हत्या का एक मामला सामने आया है. सागर के मोती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *