Breaking News

यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे 55 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार आज खत्म, कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा, यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने एक्स प्लेटफाॅर्म पर सूचना दी

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे 55 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार आज खत्म होने वाला है. शुक्रवार को यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने एक्स प्लेटफाॅर्म पर सूचना दी, ‘माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल, 2024 को दोपहर 2 बजे घोषित किय जाएगा.’ परिणामों की घोषणा प्रयागराज में माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुख्यालय से होगी.

यूपी बोर्ड के अध्यक्ष आज 20 अप्रैल को प्रयागराज स्थित बोर्ड कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिजल्ट की घोषणा करेंगे. यूपी बोर्ड परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइडट results.upmsp.edu.in, upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकते हैं.

रिजल्ट के साथ टॉपर लिस्ट होगी जारी

यूपी बोर्ड कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिजल्ट की घोषणा के अलावा 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की टॉपर लिस्ट जारी होगी. रिजल्ट के साथ ही उत्तीर्ण प्रतिशत भी बताया जाएगा.पहले बताया जा रहा था कि यूपी बोर्ड 2024 रिजल्ट 25 अप्रैल के आसपास जारी किया जा सकता है. पिछले साल बोर्ड का रिजल्ट 25 अप्रैल को घोषित किया गया था. हालांकि, इस साल यूपी बोर्ड 5 दिन पहले ही यानी 20 अप्रैल को रिजल्ट घोषित होने वाला है.

 

ऐसे चेक करें रिजल्ट

रिजल्ट घोषणा के बाद आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in, upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर नतीजों का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. रिजल्ट देखने के लिए एडमिट कार्ड होना अनिवार्य है. परिणाम घोषित होने के बाद आप अपना रिजल्ट मोबाइल पर भी देख सकेंगे. इसके लिए आपको 56263 पर ‘UP10रोल नंबर’ या फिर ‘UP12रोल नंबर’ टाइप करके मैसेज सेंड करना होगा.

3 करोड़ से ज्यादा जांची गईं उत्तर पुस्तिकाएं

UP बोर्ड 2024 का मूल्यांकन केवल 12 कार्य दिवसों में पूरा कर लिया गया था. पिछले वर्ष यह 15 दिन में पूरा हुआ था. इस साल 3 करोड़ 1 लाख उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 1 लाख 47 हजार 97 परीक्षकों को नियुक्त किया गया था. इनमें 10वीं परीक्षा की 1 करोड़ 76 लाख उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94 हजार 802 परीक्षक नियुक्त हुए. वहीं, 12वीं परीक्षा की 1 करोड़ 25 लाख उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 52 हजार 295 परीक्षकों को नियुक्त किया गया था. प्रदेश के सभी 259 मूल्यांकन केन्द्रों की सतत् निगरानी के बाद केवल 12 कार्य दिवसों में मूल्यांकन का कार्य सम्पन्न हुआ.

About admin

admin

Check Also

राष्ट्रपति ट्रंप के प्रशासन ने अब हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर एक्शन ले यूनिवर्सिटी की 2.2 बिलियन डॉलर की ग्रांट पर रोक लगाने के साथ 60 मिलियन डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट पर भी रोक लगा दी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जहां एक तरफ कई देशों पर टैरिफ लगा रहे हैं. वहीं, अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *