Breaking News

मुंबई होर्डिंग हादसे के लिए तत्कालीन रेलवे कमिश्नर कैसर खालिद दोषी, जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद सस्पेंड

मुंबई में होर्डिंग हादसे में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कैसर खालिद को सस्पेंड कर दिया गया है. एडीजी रैंक के अफसर कैसर खालिद इस हादसे के वक्त रेलवे कमिश्नर थे. मुंबई के घाटकोपर इलाके में हुए इस घटनाक्रम की जांच में पाया गया है कि होर्डिंग हादसा खुद उनकी लापरवाही से हुआ था. इसमें 16 लोगों की मौत हुई थी. उन्होंने खुद इस होर्डिंग को लगाने के लिए आदेश दिए थे, लेकिन उन्होंने इसके लिए डीजी ऑफिस से अप्रूवल लेना भी उचित नहीं समझा था. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है.

मुंबई: होर्डिंग हादसे की जांच में दोषी पाए गए ADG कैसर खालिद, सस्पेंडबीजेपी के वरीष्ठ नेता किरीट सोमैया पहले से ही मुंबई होर्डिंग हादसे के लिए वरीष्ठ आईपीएस कैसर खालिद को जिम्मेदार बता रहे थे. यही नहीं, उन्होंने कैसर खालिद को पद से हटाने के लिए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र भी लिखा था. इसमें उन्होंने दावा किया था कि 13 मई को मुंबई में हुए होर्डिंग हादसे के लिए जिम्मेदार इगो मीडिया लिमिटेड है. उसने होर्डिंग लगाने के लिए कैसर खालिद की पत्नी के मोटी रकम दी थी.

16 लोगों की हुई थी मौत

उधर, राज्य सरकार की जांच में भी पाया गया कि इस होर्डिंग को लगाने में कैसर खालिद ने व्यक्तिगत इंट्रेस्ट जताया था. यहां तक कि उन्होंने इसे लगाने के लिए डीजी ऑफिस को भी सूचित नहीं किया. बता दें कि इस हादसे में 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 70 से अधिक लोग घायल हो गए थे. एक पेट्रोल पंप के ऊपर लगी यह होर्डिंग सुरक्षा इंतजाम के अभाव में तेज हवा चलते ही गिर पड़ी थी. इससे पेट्रोल पंप को भी काफी नुकसान हुआ था. गनीमत रही कि पेट्रोल पंप में आग नहीं लगी. यदि ऐसा होता तो काफी लोगों की जान जा सकती थी.

एसआईटी ने की मामले की जांच

अधिकारियों के मुताबिक यह होर्डिंग राजकीय रेलवे पुलिस की जमीन पर लगी थी. यह जमीन तत्कालीन रेलवे पुलिस कमिश्नर कैसर खालिद ने M/s इगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को 10 साल के लिए लीज पर दिया था. घटना के बाद ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया थी. एसआईटी की टीम ने मामले की बारीकी से जांच करने के बाद मुख्यमंत्री के सामने रिपोर्ट पेश किया है. इस रिपोर्ट को देखने के बाद सीएम कार्यालय से कैसर खालिद के निलंबन का आदेश जारी हुआ है.

About Manish Shukla

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *